Breaking News

Sushma Swaraj : ट्रोलिंग पर पोलिंग, जानें क्या है मामला

हाल ही में उठे तन्वी सेठ उर्फ सादिया अनस सिद्दिकी के पासपोर्ट के मामले में विदेश मंत्री Sushma Swaraj सुषमा स्वराज पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही थीं। इसी बीच शनिवार को एक ट्विटर यूजर ने तो सुषमा स्वराज के पति से उनकी पिटार्इ करने को कह दिया था। ऐसे में परिस्थितियों को देखते हुए सुषमा ने रविवार को ट्रोलिंग को लेकर पोलिंग कर दी।

जानें कैसा रहा Sushma Swaraj के पोलिंग का परिणाम

पिछले कई दिनों से ट्रोल हो रही सुषमा को शनिवार को एक यूजर ने सुषमा स्वराज को उनके पति से पीटने तक की बात कह डाली। उसने सुषमा स्वराज के पति कौशल स्वराज से कहा था कि वह उन्हें पीटें और सिखाएं कि वह मुस्लिम तुष्टीकरण बंद करें।

ये भी पढ़ें – Burari : हत्या का राज़ गहराया, मिले 12 फिगरप्रिंट्स

एेसे में रविवार को सुषमा स्वराज ने इस मामले को बिल्कुल पलटते हुए एक ट्वीट कर लोगों से पूछा कि वह ऐसी ट्रोलिंग का सपोर्ट करते हैं। उन्होंने इसके लिए पोलिंग का सहारा लिया जिसमें 24 घंटे में करीब 1,24,305 लोगों ने पार्टिसिपेट किया।

सुषमा ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि इसमें से 57 फीसद लोगों ने उनका समर्थन किया। वहीं 43 फीसद लोगों ने ट्रोल का समर्थन किया है।

About Samar Saleel

Check Also

मां सफाईकर्मी तो पिता चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी, नौवीं बार में पास की UPSC सिविल सेवा परीक्षा

मुंबई : सफाई कर्मचारी के रूप में काम करने वाली मां के बेटे ने यूपीएससी- ...