Breaking News

अब केरल में इनकी statue क्षतिग्रस्त

त्रिपुरा में लेनिन के बाद अब statue तोड़ने का सिलसिला थम ही नहीं रहा।

पहले लेनिन,पेरियार फिर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अम्बेडकर और अब बापू की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया।

केरल में राष्ट्रपिता का statue …

  • त्रिपुरा में रुसी क्रांति के नायक व्लादिमिर लेनिन की मूर्ति तोड़ने से शुरु हुआ सिलसिला बढ़ता ही जा रहा हैं।
  • मूर्ति तोड़ने का ये सिलसिला अब केरल के कन्नूर में पहुंच गया हैं।
  • यहां गुरुवार काे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है।
  • कुछ अज्ञात लोग बापू की मूर्ति का चश्मा ताेड़ कर फरार हाे गए हैं।
  • पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी हैं।

कन्नूर के थालिपरंबा की घटना

सूत्राें के अनुसार, गुरुवार को कन्नूर के थालिपरंबा इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने गांधी मूर्ति के चश्मे को तोड़ कर वहां से फरार हाे गए। पुलिस अज्ञात लाेगाें की तलाश कर रही हैं।

पीएम मोदी ने भी ऐसी घटनाओं पर जताई थी नाराजगी

बता दें इस मामले पर बुधवार को खुद पीएम मोदी ने ऐसी घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए गृहमंत्रालय से बात की थी और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी।

 

ये भी पढ़ें-

https://samarsaleel.com/national-news/pm-modi-and-shah-are-angry-with-the-violence-in-tripura-strict-instructions/

About Samar Saleel

Check Also

आईटीसीएम और आईटीआर मिसाइल का उड़ान परीक्षण सफल, ओडिशा के चांदीपुर से हुई लॉन्चिंग, सुखोई से रखी गई नजर

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज मिसाइल (आईटीसीएम) और एकीकृत परीक्षण ...