Breaking News

मेजबान उ०प्र० को नहीं मिला AWARD

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), स्मार्ट सिटी मिशन और अमृत योजना जैसी योजनाओं के शुरू होने की तीसरी वर्षगांठ पर राजधानी में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के राज्यमंत्री हरदीप पुरी ने योजना के क्रियान्वयन में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले नगर निकायों के अधिकारियों को AWARD देकर सम्मानित किया गया।

प्रदर्शन अनुसार मिले AWARD

बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 9 शहरों को विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए अवॉर्ड दिए गए। इसी तरह यूपी को छोड़कर अमृत योजना में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 23 राज्यों को भी अवॉर्ड दिया गया। राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे यूपी को अवॉर्ड नहीं मिला, लेकिन नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना और मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडेय ने प्रधानमंत्री आवास योजना और अमृत योजना के क्रियान्वयन में यूपी की उपलब्धियां जरूर गिनाई।

स्मार्ट सिटी मिशन की उपलब्धियों पर कोई चर्चा किये बिना मंत्री ने दावा किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में यूपी का प्रदर्शन अन्य राज्यों की तुलना में काफी बेहतर है।

उ०प्र० में पिछड़ी योजनाएं : सपा को ठहराया दोषी

एक भी योजना में यूपी को अवॉर्ड न मिलने की असफलता का घड़ा, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने सपा सरकार पर फोड़ दिया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए नगर मंत्री जी ने कहा कि 2015 में लागू तीनों योजनाओं पर तत्कालीन सपा सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई। इसलिए यूपी में तीनों योजनाओं का क्रियान्वयन उस गति से नहीं हो पाया, जिसकी जरूरत थी।
सपा सरकार के कार्यकाल (2015 से मार्च 2017) में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत मात्र 11 हजार मकान ही स्वीकृत हुए थे। जबकि बताया जा रहा है की डेढ़ साल में योगी सरकार ने 4.12 लाख से अधिक मकान स्वीकृत किए हैं।
इसी तरह अमृत योजना के लिए अब तक 6500 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत भी काम काफी तेजी से शुरू हुआ है।

अमृत योजना के बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्यों के नाम –आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, बिहार, कर्नाटका, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्रा, मिजोरम, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडू, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, पुडुचेरी एवं चंडीगढ़ हैं।

शहर, अवार्ड और उनकी श्रेणी

  • स्मार्ट सिटी श्रेणी
  • अहमदाबाद इंटेलीजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम व वाटर सप्लाई एंड सेनिटेशन
  • भोपाल कल्चरल एंड अर्बन एन्वायरमेंट व साइकिल उपयोग
  • कोयम्बटूर एप बेस अर्बन एन्वायरमेंट
  • जबलपुर स्मार्ट क्लासरूम, 18 हजार घरों को बिजली आपूर्ति
  • जयपुर कल्चरल इकोनॉमी
  • नई दिल्ली ट्रांसफारमेंशन एंड स्मार्ट क्लास रूम
  • सूरत इंटेलीजेंट ट्रांजिट सिस्टम
  • विशाखापट्टनम स्मार्ट क्लास रूम
रवि गोकुल

About Samar Saleel

Check Also

कांग्रेस की बेचैनी बढ़ा रही भाजपा, 11 में से ये तीन दिग्गज उम्मीदवार ED की जांच के घेरे में

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने सभी लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। ...