Breaking News

जानें आखिर क्यों ट्विटर पर छाया Bhookampaanewalahai !

आज लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाली चर्चा से ठीक पहले ट्विटर पर Bhookampaanewalahai ‘भूंकप आने वाला है’ काफी ट्रेंड करने लगा। एक तरफ जहाँ जनता अपने ट्वीट को लेकर इस हैशटैग का प्रयोग कर रहे तो वहीँ कुछ राजनीतिज्ञ भी ऐसे ट्वीट करने में पीछे नहीं है।

जानिए क्यों कहा गया Bhookampaanewalahai

दरअसल आज अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाली चर्चा में कांग्रेस की तरफ से राहुल गाँधी बोलने वाले है। ऐसे में लोग उनके पुराने वीडियो को ट्विटर पर डाल कर भूंकप आने वाला है के हैशटैग के साथ पोस्ट कर रहे।

बता दें सोशल मीडिया पर लोग राहुल गांधी के उस बयान पर तंज कस रहे हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं बोलूंगा तो भूकंप आ जाएगा।

यहां देखे ‘भूंकप आने वाला है’ के कुछ ट्वीट्स –

https://twitter.com/MajorPoonia/status/1020147412604768256

ये भी पढ़ें – मानसून सत्र : दो महत्वपूर्ण बिल पास

https://twitter.com/doctorkini/status/1020153691268149249

 

About Samar Saleel

Check Also

आईटीसीएम और आईटीआर मिसाइल का उड़ान परीक्षण सफल, ओडिशा के चांदीपुर से हुई लॉन्चिंग, सुखोई से रखी गई नजर

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज मिसाइल (आईटीसीएम) और एकीकृत परीक्षण ...