Breaking News

Karnataka: कांग्रेस विकास से नहीं इतिहास से जीतने की कोशिश में…

Karnataka के बीजापुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर प्रहार किया और पीएम मोदी के कार्यों को इतिहास के साथ छेड़छाड़ तक करार दिया। उन्होंने मोदी जी के भाषण पर टिप्पणी करते हुए कहा कि व​ह लोगों का पेट नहीं भर सकते हैं। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक किसानों को नहर का पानी देने के बजाय पांच साल का केवल समय बर्बाद किया। कर्नाटकर में किसानों के लिए कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए कुछ भी नहीं किया। जनता को धोखा देकर बेवकूफ बनाया। केंद्र की योजनाओं का लाभ सही से नहीं दिया।

Karnataka, वर्षों का भ्रष्टाचार दूर करना इतिहास के साथ छेड़छाड़

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी के विकास को झूठ करार देते हुए कहा कि पीएम मोदी राजनीतिक इतिहास के साथ छेड़छाड़ करते हैं। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने देश के विकास के लिए काम किया। जिससे भारत विश्व स्तर पर उभर कर सामने आया। पिछले दिनों पीएम मोदी की नीतियों को अमेरिका, चीन, रूस और ब्रिटेन के साथ ही विश्व के कई देशों ने न केवल सहारा बल्कि देश के इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित करने वाला इतिहास बताया। वहीं सोनिया गांधी ने पीएम मोदी पर इस कदम को इतिहास के साथ छेड़छाड़ बताते हुए, अपना राजनीतिक मकसद साधने के लिए ऐतिहासिक हस्तियों का दुरुपयोग बताया। इसके साथ पीएम के भ्रष्टाचार विरोधी कदम पर भी प्रहार किया।

पीएम बनने को उतावले राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को पहली बार प्रधानमंत्री के लिए दावेदारी पेश करने की इच्छा खुद जगजाहिर कर दी। उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि वह 2019 में पीएम बनने वाले हैंं। बेंगलुरु में उन्होंने कहा कि अगर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनती है, तो वह पीएम बन जायेंगे।

कांग्रेस सत्ता की भूखी, फूट डालो और राज करो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैलियों के माध्यम से कांग्रेस पर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जाति और धर्म के आधार पर फूट डालो और राज करो की नीति पर विश्वास करती है और भाई भाई को लड़वाती है। लेकिन बसवेश्वर की इस भूमि के लोग ऐसा नहीं होने देंगे।

रिपोर्ट—संदीप वर्मा

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...