Breaking News

Measles का टीके से 25 बच्चों की तबियत बिगड़ी

हैलाकांडी। असम के हैलाकांडी जिले में Measles खसरा का टीका लगाने के बाद 25 स्कूली छात्रों ने उबकाई, पेट में मरोड़ और बुखार की शिकायत की। हैलाकांडी के उपायुक्त आदिल खान ने बताया कि काटलीचेरा राजस्व सर्किल के तहत एमई मदरसा के छात्रों को शनिवार को मिड डे मील के बाद जर्मन खसरे का टीका लगाया गया।

ये भी पढ़ें :- महज एक दिन में निपटाए गए 70 हजार मामले : Tamil Nadu

Measles का टीका लगाने के बाद

खसरे Measles का टीका लगाने के बाद ही छात्रों ने तबियत खराब होने की शिकायत की। छात्रों को तुरंत ही नजदीक के काटलीचेरा प्रखंड सरकारी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उनकी हालत स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है।
संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं अविजित बासु ने कहा कि छह छात्रों को अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि अन्य को पर्यवेक्षण में रखा गया है और उन्हें शीघ्र ही घर भेजा जा सकता है। उपायुक्त ने घटना की जांच का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें :- अमित शाह ने कार्यकरणी को दिया चुनाव जीतने की टिप्स : BJP

 

About Samar Saleel

Check Also

कांग्रेस ने आयरलैंड में तैनात भारत के राजदूत पर लगाया पक्षपाती होने का आरोप, पद से हटाने की मांग

नई दिल्ली:  कांग्रेस ने आयरलैंड में भारत के राजदूत के एक लेख पर कड़ी आपत्ति ...