लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के एनसीसी के कैडेट्स ने 104वीं स्थापना दिवस के अवसर पर एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें NCC के कैडेट्स ने अपनी विविध प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में कैडेट्स ने समूह गीत, कई राज्यों के लोक नृत्य, देशभक्ति बैलेट, सोलो सिंगिंग और बीट बॉक्सिंग के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया। इन प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया और NCC के कैडेट्स की कला एवं समर्पण की सराहना की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय, सम्मानित अतिथि लखनऊ ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा, सांस्कृतिकी की डायरेक्टर प्रो अंचल श्रीवास्तव, प्रो अनूप भारती, मेजर (प्रो) राकेश शुक्ला, मेजर (प्रो) किरन लता डंगवाल, लेफ्टिनेंट कमांडर (प्रो) डीके सिंह और लेफ्टिनेंट (डॉ) रजनीश कुमार यादव उपस्थित रहे और NCC के कार्यों की सराहना की। साथ ही उन्होंने कैडेट्स को अपने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस आयोजन ने NCC के सिद्धांतों-साहस और समर्पण को फिर से प्रत्यक्ष रूप से उजागर किया।
टीएमयू में ऑरिएंटेशन के संग एमबीबीएस के नए सत्र का शंखनाद