प्रयागराज। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (NUJI) उत्तर प्रदेश की प्रयागराज जिला इकाई (Prayagraj District Unit) की जून माह की बैठक (Meeting) सिविल लाइन स्थित डायट सभागार मे संरक्षक पवन दिवेदी तथा संरक्षक परवेज आलम की उपस्थिती में जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव (District President Kundan Srivastava) के अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन संगठन मंत्री अखिलेश शुक्ला ने किया। बैठक मे सर्वप्रथम अहममदाबाद (Ahmedabad) मे विमान हादसे (Plane Crash) मे मारे गए यात्रियो को दो मिन्ट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि दी (Prayagraj Paid Tribute) गयी।
बैठक मे जिन पदाधिकारियो सदस्यो ने अपरिहार्य कारणो से अपना परिचय पत्र नही ले पाए थे, उन्हे आज संगठन के संरक्षक पवन दिवेदी संरक्षक परवेज आलम ने संगठन के परिचय पत्र प्रदान किया। बैठक मे संरक्षक पवन दिवेदी ने कहाँ कि संगठन आर्थिक मजबूती की दिशा मे काम हो रहा है जिससे जरूरत पडने पर किसी भी सदस्य की आथिॅक सहायता संगठन की ओर से की जा सके।
संरक्षक परवेज आलम ने कहा कि संगठन दूारा बहुत जल्द पत्रकारिता पर विचार गोष्ठियो का आयोजन किया जाएगा जिसमे पत्रकारिता मे मुकाम हासिल कर चुके वरिष्ठ पत्रकारो का सम्बोधन का कार्यक्रम तय किया जाएगा यह गोष्ठी प्रतिमाह मासिक बैठक मे ही आयोजित की जाएगी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारिता एक जोखिम भरा कायॅ है इस लिए सगठन अपने सभी सदस्यो पर पैनी निगाह रखता है हर परिस्थिती मे संगठन अपने पत्रकार साथियो के साथ सदैव खडा है हम सबका यह भी प्रयास है जरूरत पडने पर अपने पत्रकार साथियो की आर्थिक मदद स्वास्थ को लेकर करने या किसी खबर को लेकर प्रकरण माननीय न्यायलय में जाने पर कानूनी मदद देने के दिशा मे भी हम प्रयासरत है मेरे कहने का मतलब है संगठन आपके साथ खडा है।
बैठक का संचालन करते हुए जिला संगठन मंत्री अखिलेश शुक्ला ने कहा कि लगातार संगठन मे सदस्यो की संख्या बढ रही है इसके लिए सभी सदस्य पदाधिकारी बधाई के पात्र है संगठन मे एकता तथा सहयोग पर विशेष बल दिया जा रहा हम सब एक है एक की समस्या हम सबकी समस्या है। इसी क्रम में संगठन के जिला मंत्री सौरभ कुमार आदर्श का जन्म उत्सव भी केक काटकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
बैठक उपस्थित सर्वश्री पवन द्विवेदी परवेज आलम कुन्दन श्रीवास्तव अखिलेश शुक्ला चित्रांशी यादव असद कुरैशी शनि कुमार केसरवानी मधुर दरबारी रंजीत निषाद इरफान खान ब्रिजेश कुमार केसरवानी सौरभ कुमार आदर्श शिव कुमार पान्डेय मो नसीम खान नफीस अहमद शीतला प्रसाद तिवारी शिव जी मालवीय राजीव कुमार सिह शेखर आदर्श राम बाबू मुकेश कुमार गुप्ता अजय सिंह मिथलेश त्रिपाठी भालचद्रं पान्डेय सत्यम निषाद अमित कुमार श्रीवास्तव अनिल त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।