कॉमेडी और खाना पकाने का मजेदार कॉम्बिनेशन लेकर आया शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ दर्शकों के बीच लगातार चर्चा में बना हुआ है। इस वीकेंड के एपिसोड यानी 28-29 जून को प्रसारित होने वाले एपिसोड में जब सारा अली खान बतौर मेहमान पहुंचीं तो उन्होंने जो कुकिंग स्किल्स दिखाईं, उसने स्टूडियो में मौजूद सभी लोगों को चौंका दिया। खासतौर पर करण कुंद्रा और भारती सिंह को। अगर आप सोच रहें कि उन्होंने कमाल की कुकिंग स्किल्स दिखाईं तो आप गलत हैं। उन्होंने साबित किया कि वो प्याज भी नहीं छील पाती हैं। इसका प्रोमो सामने आते ही वायरल होने लगा है, जिसे देखने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
प्याज छीलना बना चुनौती
शो के लेटेस्ट प्रोमो में सारा को प्याज़ छीलते वक्त मुश्किलों से जूझते हुए दिखाया गया है। करण कुंद्रा ने जब उनकी मदद की कोशिश की तो जवाब में सारा ने बेसन को फेस पैक बताकर सबको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। करण ने आलू छीलने को कहा तो सारा बोलीं, ‘कोई और आसान तरीका होगा न?’ फिर जब उन्होंने कड़ाही और छलनी को लेकर सवाल पूछे, तो भारती सिंह अपने कानों पर हाथ रखती नजर आईं और बोलीं, ‘छलनी में तेल जाएगा कहां?’