Breaking News

भाषा विश्वविद्यालय के प्रोफेशनल कोर्सेस को AICTE से मिली मान्यता

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMC Bhasha University) को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) से शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अनुमोदन प्राप्त हो गया है। इन कोर्सेस में BTech (कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, सिविल, बायोटेक्नोलॉजी, AI & Data Science, AI & ML), BBA, BCA, MBA और MCA शामिल हैं।

विशेष बात यह है कि भाषा विश्वविद्यालय ने AICTE के मॉडल पाठ्यक्रम को न केवल अपनाया है बल्कि BBA कोर्स के लिए पूर्ण रूप से उसे लागू करने वाला का पहला विश्वविद्यालय बन गया है। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और भविष्यदृष्टि का परिचायक है।

विश्वविद्यालय के इस शैक्षणिक उत्थान में AICTE नोडल अधिकारी प्रो सैयद हैदर अली एवं डॉ असग़र रिज़वी का विशेष योगदान रहा है, जिनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में यह कार्य संभव हो पाया है।

विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि पर कुलगुरु प्रो अजय तनेजा ने कहा कि मान्यता और मॉडल पाठ्यक्रम की स्वीकार्यता से छात्रों को गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा मिलेगी, जो उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाएगी। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय को न केवल प्रदेश में बल्कि देशभर में नई पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

About reporter

Check Also

पंजाब नैशनल बैंक ने साइबर सुरक्षा हैकाथॉन के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया

पीएनबी (PNB) ने आज अपने मुख्यालय में “कोड अगेंस्ट मैलवेयर” हैकाथॉन के पुरस्कार वितरण समारोह ...