पराग्वे में राष्ट्रपति के दोबारा चुनाव लड़ने की अनुमति को लेकर हुये गुप्त मदतान के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने संसद में आग लगा दी। काटेर्स ने 2018 में फिर से राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिये संविधान में संशोधन करने का प्रस्ताव पेश किया, जिसे संसद ने पारित कर दिया है।
संविधान संशोधन के विरोध में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आये। हिंसक हुये प्रदर्शनकारियों ने संसद को आग के हवाले कर दिया। टेलीविजन पर प्रसारित फुटेज में पुलिस के साथ झड़प के बाद प्रदर्शनकारियों को संसद में घुस कर वहां की खिड़कियों को तोड़ते देखा गया है।
Tags Fire Paraguay Parliament prageway president election Protesters set
Check Also
पुतिन बोले- रूस ने यूक्रेन में नई हाइपरसोनिक मिसाइल का दाग कर किया था परीक्षण, इसका कोई तोड़ नहीं
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि उनके देश ने हाल ही में पारंपरिक ...