Breaking News

ऑपरेशन सिंदूर में अमेरिका की भूमिका को लेकर सवाल उचित नहीं : अनिल दुबे

पार्टी संगठन विस्तार अभियान के तहत गोंडा के करनैलगंज और तरबगंज पहुंचे आरएलडी महासचिव का हुआ स्वागत

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे (General Secretary Anil Dubey) ने कांग्रेस अध्यक्ष मलिक्कार्जुन खडगे (Congress President Mallikarjun Kharge) के बयान की निंदा करते हुये कहा कि देश ने जिस तरह दुनिया में भारत की सैन्य क्षमता का लोहा मनवाया है, उसके बीच श्री खड़गे का ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में अमेरिका की भूमिका (America’s Role) को लेकर सरकार से सवाल पूछने की बात उचित नहीं है। यह समय हमारी सैन्य क्षमता पर सवाल उठाने का नहीं बल्कि हमारी सेना ने जो कुछ किया है उसको दिल से सम्मान देने का है। वैसे श्री खड़गे के सवालों का जवाब आज सरकार ने दे दिया है।

राष्ट्रीय लोकदल द्वारा अपने संगठन विस्तार को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत राष्ट्रीय लोकदल महासचिव अनिल दुबे बुधवार को गोंडा के करनैलगंज और तरबगंज में पहुंचे इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में छात्रों तथा नौजवानों और किसानों ने श्री दुबे का स्वागत करते हुये पार्टी अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुये रालोद में शामिल होने का निर्णय लिया।

27 मई को मथुरा में होगी आरएलडी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत के करते हुये श्री दुबे ने कहा कि छात्रों और नौजवानों तथा किसानों के हित के लिए राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त एनडीए में शामिल हुये हैं। उनके शामिल होने के बाद से किसानों और नौजवानों के हित में काम हो रहे हैं। एक तरफ किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य मिल रहा है और दूसरी तरफ नौजवानों के लिए रोजगार का सृजन हो रहा है। केन्द्रीय कौशल विकास मंत्री के नाते राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह पूरे देश में रोजगार के मेले आयोजित करा रहे हैं और छात्रों नौजवानों के स्किल डेवलमेन्ट हेतु शिविर भी लगाये जा रहे हैं।

इस अवसर पर प्रदीप कुमार पाण्डेय, रवीन्द्र पाण्डेय, रचित भार्गव, प्रदीप कुमार कश्यप, श्याम धीरज तिवारी, बृजेश कुमार तिवारी, आशीष कुमार मिश्रा, कुमारी रमा मिश्रा, रचना जायसवाल, इन्द्रदेव प्रधान, लखनलाल दुबे, अमरीष कुमार पाण्डेय, शिवप्रसाद पासवान, माधव प्रसाद वर्मा, श्रीराम वर्मा राम लखन मिश्रा, शिवमंगल सिंह, अनुज कुमार तिवारी, राम लखन मिश्रा, विकास शुक्ला, गफार खान, जोखन प्रसाद, शिवराम पाण्डेय, गंगा प्रसाद दूबे, मथुरा प्रसाद, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

About reporter

Check Also

पांच जेसीबी ने पांच घंटे तक हटाई मिट्टी, तीन की लाश मिली; हादसे की पूरी टाइमटाइन

मथुरा:  मलबे में होती रही जिंदगी की तलाश। मिट्टी में दबे लोगों को बाहर निकालने ...