Breaking News

सीज़फायर पर उठे सवाल, पसमांदा मुस्लिम समाज ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। भारत-पाकिस्तान के बीच अचानक हुई सीज़फायर (Ceasefire) घोषणा पर पसमांदा मुस्लिम समाज (Pasmanda Muslim Samaj) ने केंद्र सरकार से कड़े सवाल खड़े किए हैं। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी (Anees Mansuri) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के उस बयान को याद दिलाया जिसमें उन्होंने कहा था, ‘हम मिट्टी में मिला देंगे’ और पूछा कि अब अचानक किस दबाव में सीज़फायर की बात सामने आई है?

निरूपा रॉय से लेकर इन अभिनेत्रियों तक ने निभाए सबसे ज्यादा मां के रोल, बड़े पर्दे पर दिखाई ममता

अनीस मंसूरी ने कहा कि जब पाकिस्तान भारत के 36 शहरों को निशाना बनाने की धमकी और हरकतें कर रहा हो, उसी दिन सीज़फायर की घोषणा होना कई संदेहों को जन्म देता है। उन्होंने सवाल किया कि अगर भारत युद्ध के लिए तैयार था, तो अब सीज़फायर की ज़रूरत क्यों महसूस हुई? आखिर किन शर्तों पर भारत ने पाकिस्तान से बातचीत के लिए हामी भरी? और सबसे अहम बात—देश को यह क्यों नहीं बताया गया कि अमेरिका ने इसकी घोषणा पहले क्यों की?

अनीस मंसूरी ने कहा कि अमेरिका खुले तौर पर दावा कर रहा है कि उसी ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फायर कराया। अगर यह सच है, तो भारत की स्वायत्तता और रणनीतिक स्थिति पर यह गंभीर सवाल है। मंसूरी ने यह भी पूछा कि इस सीज़फायर से भारत को क्या मिला और पाकिस्तान को क्या सौंपा गया? अगर कोई रणनीतिक या राजनयिक लाभ हुआ है, तो सरकार को उसे पारदर्शी ढंग से जनता के सामने लाना चाहिए।

अमन शांति समिति के तत्वाधान में मना भारतीय सेना की कामयाबी का जश्न

पसमांदा मुस्लिम समाज के अध्यक्ष ने कहा कि युद्ध नहीं हो, यह सभी के हित में है, लेकिन जब दुश्मन गोली चला रहा हो और आप फूल थमा दें, तो यह शांति नहीं, कमजोरी कहलाती है। पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि वह राष्ट्र के नाम संबोधन कर इस पूरे घटनाक्रम पर स्पष्ट और तथ्यात्मक जानकारी दें ताकि देश की जनता को भरोसा हो सके कि राष्ट्रहित से कोई समझौता नहीं किया गया है।

About reporter

Check Also

हाईवे पर ट्रैक्टर-टाॅली में घुसी बाइक, चचेरे-तहेरे भाइयों की मौत, वनवे होने से घंटों रहा जाम

गजराैला:  दिल्ली हाईवे पर ट्रैक्टर टाॅली में बाइक घुसने से रामपुर के शाहबाद थाना क्षेत्र ...