Breaking News

भाषा विश्वविद्यालय में NAAC निरीक्षण की तैयारियों का राजभवन टीम ने लिया जायजा

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMC Bhasha University) में नैक (NAAC) मूल्यांकन की तैयारियों को लेकर राजभवन से आई टीम (Raj Bhavan Team) ने विश्वविद्यालय परिसर का औपचारिक निरीक्षण (Inspection) किया। यह निरीक्षण विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, प्रशासनिक प्रक्रियाओं एवं आधारभूत संरचना का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से किया गया।

निरीक्षण दल का नेतृत्व महाराज सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आजमगढ़ के कुलपति प्रो संजीव कुमार ने किया। टीम में शामिल शिक्षाविदों ने विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक भवनों, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, खेल परिसर एवं प्रशासनिक अनुभागों का गहन अवलोकन किया।

इस अवसर पर भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय तनेजा ने बताया कि यह निरीक्षण न केवल नैक मूल्यांकन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि संस्थान की सतत गुणवत्ता संवर्धन प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण पड़ाव भी है। उन्होंने निरीक्षण दल का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय की प्रमुख उपलब्धियों, शैक्षणिक नवाचारों एवं भावी योजनाओं की जानकारी साझा की। निरीक्षण के दौरान ही लाइव स्टीमिंग की टीम के द्वारा भी लिंक्स की टेस्टिंग की गई।

निरीक्षण के दौरान दल ने शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों से संवाद स्थापित कर संस्थान के कार्यप्रणाली की वस्तुनिष्ठ समीक्षा की। कुलपति प्रो तनेजा ने आशा व्यक्त की कि इस निरीक्षण से विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और अधिक सुदृढ़ होगी।

भाषा विश्वविद्यालय में ‘Yoga for One Earth, One Health’ थीम पर योग दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ महेश कुमार, वित्त अधिकारी साजिद आज़मी, प्रो सैयद हैदर अली, डॉ राजकुमार, सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, प्रभारी, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय परिवार ने इस महत्वपूर्ण अवसर को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

About reporter

Check Also

आयुष मंत्री ने 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह का किया शुभारंभ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन डॉ दयाशंकर ...