Breaking News

राणा प्रताप का साहस और संकल्प आने वाली पीढ़ियों को करता रहेगा प्रेरित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने कहा है कि राणा प्रताप (Rana Pratap) का जीवन, साहस और दृढ़ संकल्प (Courage And Determination) आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। केशव प्रसाद मौर्य ने महाराणा प्रताप की जयंती (Birth Anniversary) पर अपने कैंप कार्यालय उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे थे।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम उस योद्धा को नमन करें, जिसने अपने देश से प्यार करने और अपने देश के सम्मान के लिए संघर्ष करने का काम किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन राष्ट्र के प्रति सबसे प्रेरक नायक को समर्पित दिन है , जिन्होंने राष्ट्र के प्रति प्रेम को सबसे खास तरीके से परिभाषित किया। हम सबको ऐसा ही देश बनाना है, जिसकी कामना महाराणा प्रताप ने की थी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राणा प्रताप साहस व पराक्रम के लिए बेहद प्रसिद्ध थे। उनकी जीवन गाथा, साहस और स्वाभिमान और उनके पराक्रम को हमेशा याद किया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि मनुष्य का गौरव और आत्मसम्मान उसकी सबसे बड़ी कमाई होती है और यह सीख राणा प्रताप के जीवन से मिलती है।

About reporter

Check Also

60 करोड़ से अधिक की भूमि कुर्क, निवेशक बनकर गए पुलिस अधिकारी

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में धोखाधड़ी एवं जालसाजी से जमीन की खरीद फरोख्त कर लोगों से ...