Breaking News

रालोद सदस्यता अभियान: प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने की सदस्यता प्रभारियों की नियुक्ति

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय (State President Ramashish Rai) ने सदस्यता अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में क्षेत्रवार सदस्यता प्रभारियों (Membership In-Charges) की नियुक्ति की है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विगत गत 14 अप्रैल अम्बेडकर जयन्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह सक्रिय सदस्यता अभियान के शुभारम्भ की घोषणा कर चुके हैं।

रामाशीष राय ने कहा कि पार्टी पदाधिकारी सदस्यता अभियान के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर सदस्यता कैम्प के माध्यम से सदस्यता अभियान चला रहे हैं। उन्होंने सभी प्रभारियों से अपेक्षा की है कि वह अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुये अपने क्षेत्र के प्रत्येक जिले में सघन सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी से अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने का प्रयास करेंगे।

अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस पर आयरन लेडी इंदिरा गांधी को कांग्रेसियों ने किया नमन

रालोद के प्रदेश मीडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने प्रदेश महासचिव संगठन अजित राठी को हस्तिनापुर क्षेत्र, प्रदेश महासचिव अरुण चौधरी को ब्रज क्षेत्र, राजवीर सिंह गुर्जर को रुहेलखण्ड क्षेत्र, हलवदार यादव को काशी क्षेत्र, रजनीकांत मिश्रा को संतकबीर क्षेत्र, डाॅ अजय सिंह यादव को प्रयाग क्षेत्र, सूर्य नारायण सिंह को तराई क्षेत्र, अरुणेंद्र पटेल को अवध क्षेत्र, आमिर साबिरी को कानपुर क्षेत्र तथा विमलेश पाठक को बुन्देलखण्ड क्षेत्र का सदस्यता अभियान प्रभारी बनाया है।

मयंक त्रिवेदी ने बताया कि सभी पदधिकारी जिलाध्यक्षों से वार्ता कर जिलों में जायेगे और सदस्यता अभियान के कैम्प लगाकर पार्टी की विचाराधारा को आगे बढाते हुये अधिक से अधिक सदस्यों को पार्टी से जोडने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी अपने एक करोड नये सदस्य बनाने के लक्ष्य को लेकर हर संभव प्रयास करेगी जिससे 2027 में राष्ट्रीय लोकदल की उत्तर प्रदेश सरकार में मजबूत सहभागिता संभव हो।

About reporter

Check Also

भारत के जीरो-शुगर बाज़ार में धमाकेदार एंट्री: थम्स अप एक्सफोर्स बना नया लीडर

मुंबई। भारत के आइकॉनिक ब्रांड थम्स अप का नया अवतार थम्स अप एक्सफोर्स (Thums Up ...