‘पालीथिन मुक्त कुशीनगर’ की मुहिम को मिली नई गति
कसया (मुन्ना राय)। अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था रोटरी क्लब कुशीनगर (Rotary Club Kushinagar) द्वारा शनिवार शाम कसया स्थित गोला बाजार (Gola Bazar) सब्जी मंडी में पालीथिन मुक्त नगर की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल करते हुए कपड़े के झोले वितरित किए (Distributed Cloth Bags) गए। इस अवसर पर क्लब द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया गया।
रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने दुकानदारों और ग्राहकों से संवाद करते हुए पालीथिन के स्थान पर कपड़े के झोले का उपयोग करने की अपील की। क्लब अध्यक्ष वाहिद अली ने कहा कि पालीथिन हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए बेहद घातक है। यदि हम सुखद और सुरक्षित जीवन चाहते हैं, तो हमें कपड़े के थैले को पुनः अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा।
क्लब वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय गुप्ता ने कहा कि एक समय था जब कपड़े के थैले का ही प्रयोग आम था। इसलिए अब इसे फिर से अपनाना कोई कठिन कार्य नहीं है। परिवर्तन की शुरुआत हमें अपने घर और आसपास से करनी होगी।
परीक्षा में सफल बच्चों को भिक्षु ज्ञानेश्वर ने किया सम्मानित
इस अवसर पर रोटरी क्लब के पदाधिकारियों द्वारा दर्जनों लोगों में जनजागरूकता हेतु कपड़े के झोले वितरित किए गए। कार्यक्रम में क्लब के उपाध्यक्ष दिनेश यादव, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, निदेशक अमित श्रीवास्तव, डॉ जेके पटेल, सह-कोषाध्यक्ष सदरे आलम, राजीव तिवारी, हेमंत गर्ग, रंजीत श्रीवास्तव, सरवरे आलम छोटे, वैभव राव, शिवजी जायसवाल, उपस्थित रहे।