लखनऊ। आज रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 (Rotary International District 3120) का 42वां इनस्टॉलेशन समारोह ऐतिहासिक रहा, जहां पहली बार एक महिला डीआरआर के रूप में रोटरैक्टर माही भान (Rotaractor Mahi Bhan) ने पदभार संभाला। यह आयोजन आनंदी वाटर पार्क, लखनऊ में बड़े उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन आशुतोष अग्रवाल थे। उनके साथ डीआरसीसी रोटेरियन अमित आहूजा और इवेंट मेंटर रोटेरियन भारती गुप्ता की उपस्थिति भी विशेष रही। कार्यक्रम का आयोजन इवेंट चेयर रोटरैक्टर वैष्णवी सक्सेना, होस्ट क्लब प्रेसिडेंट रोटरैक्टर शताक्षी, रोटरैक्टर अर्श मिश्रा और इंस्पायरिंग इंडिया क्लब के अन्य सदस्यों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में रोटरैक्ट साउथ एशिया से भी प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 200+ रोटरैक्टर्स और रोटेरियन्स की उपस्थिति में रोटरैक्टर माही भान ने शपथ ली और समुदाय के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का वचन दिया। रोट्रेक्टर्स की सक्रिय भागीदारी के साथ कार्यक्रम में जिला निर्देशिका और जिला न्यूज पत्र और वेबसाइट लॉन्च की गई।
इनोवेशन फॉर चेंज मी लड़कियों द्वारा बनाई हुई ड्रेसेस का शो भी प्रदर्शित किया गया जिसमें उन सबको काफी सराहना मिली और सम्मानित किया गया। समारोह में सभी गणमान्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए तथा नई डिस्ट्रिक्ट काउंसिल टीम का सम्मान पिनिंग सेरेमनी के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर रोटरैक्टर कमलेश्वर सिंह को गत रोटरी वर्ष में उत्कृष्ट सामुदायिक सेवा हेतु सम्मानित किया गया। यह आयोजन महिला नेतृत्व, एकता और सामाजिक सेवा के नए युग की शुरुआत का प्रतीक बना।