लखनऊ। जेठ माह (Month of Jeth) के पांचवें एवं अंतिम मंगलवार (Last Tuesday) पर पिछले 11 वर्षों से चली आ रही परंपरा का निर्वाहन करते हुए रॉयल कैफे समूह (Royal Cafe Group) ने अपने सहारागंज (Saharaganj) स्थित परिसर के बाहर प्रसाद वितरण कार्यक्रम (Prasad Distribution Program) का आयोजन किया। भंडारे में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव (DCP Central Ashish Srivastava) ने लोगो को प्रसाद बांटा।
विभिन्न धर्मों के लोगो और परिवारी जनों की उपस्थिति में शाम 12:00 बजे से शुरू हुआ यह कार्यक्रम शाम तक चला। इस अवसर पर रॉयल कैफे ग्रुप के अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा और एमडी संदीप आहूजा ने संयुक्त रूप से बताया कि भीषण गर्मी के इस मौके पर राह चलते हज़ारो लोगों को ठंडा शरबत और देसी घी से बने व्यंजन -वेज पुलाव, छोले, बूंदी आदि का प्रसाद वितरण किया गया।
फन रिपब्लिक मॉल में फ़न का स्पोर्ट्स चैंपियन नाम से फन फिल्ड एक्टिविटी शुरू
इस अवसर पर लखन आहूजा,नवाब साहब, श्याम क्रिश्नानि, समाजसेवी अब्दुल वहीद, महेश दीक्षित, भाजपा नेता अनीता अग्रवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता, सुशील दूबे, राम जी, अजय वर्मा, राजेश मखीजा, कुदरत उल्ला खान, मुर्तुजा अली, सैय्यद गुलाम हुसैन, परवेज अख्तर सहित होटल का स्टाफ और विशिष्ट अतिथि गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।