Breaking News

बड़े भाई की बीमारी से माैत…शव देख छोटे ने भी तोड़ दिया दम, एक साथ जली दो चिताएं; हर आंख हुई नम

मैनपुरी:  मैनपुरी के दन्नाहार थाना क्षेत्र के गांव नगला अखई में दो सगे भाइयों की एक ही रात में मौत हो गई। पहले बड़े भाई की बीमारी के चलते मौत हो गई। छोटे भाई को बड़े भाई की मौत का गहरा सदमा लगा। पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो छोटे भाई ने भी प्राण त्याग दिए। दोनों भाइयों की एक साथ चिताएं जलीं। परिवार और गांव में शोक का माहौल है।

63 वर्षीय उमेश सिंह चौहान निवासी नगला अखई, दन्नाहारा स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त थे। 13 मई को उमेश सिंह की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें आगरा ले गए थे। वहां से फिरोजाबाद में भर्ती कराया था। 15 मई की रात उन्होंने अंतिम सांस ली। तीसरे नंबर के भाई गणेश का उमेश के प्रति गहरा स्नेह था।

परिजन ने इस खबर को उनसे छिपाने की कोशिश की। 15 मई की रात करीब 1.30 बजे उमेश का शव घर पहुंचा, तो चीत्कार और विलाप से माहौल गमगीन हो गया। रात 2.30 बजे परिजन के रोने की आवाज सुनकर गणेश की नींद खुली। उन्हें पता लगा कि बड़े भाई अब नहीं रहे, तो उनका हृदय टूट गया। भाई की मौत की खबर सुन गणेश सिंह चौहान ने भी मौके पर ही प्राण त्याग दिए।

एक ही घर में, कुछ ही घंटों के अंतराल पर दो भाइयों की मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा गया। शुक्रवार शाम गांव में ही दोनों भाइयों का एक साथ गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार हुआ। उमेश अपने पीछे तीन बेटे और दो बेटियों को छोड़ गए हैं, जबकि गणेश के बेटा-बेटी अब अकेले रह गए हैं।

About News Desk (P)

Check Also

Lucknow University: आचार्य नरेंद्र देव अंतरराष्ट्रीय छात्रावास में योग सत्र अभ्यास संपन्न

लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) की गतिविधियों के विस्तार के रूप में, 20 ...