फतेहपुर। मुहर्रम माह की नौवीं तारीख को कर्बला के शहीदों की शहादत को याद करते हुए, अंजुमन कमेटी सुल्तानपुर घोष के युवाओं ने शनिवार को इजूरा मोड़ पर शरबत वितरण का आयोजन किया. यह कार्यक्रम हज़रत इमाम हुसैन और उनके 71 साथियों की इस्लाम के लिए दिए गए महान बलिदान की याद में आयोजित किया गया।
कर्बला की शहादत का स्मरण
इस्लाम धर्म को बचाने के लिए पैगम्बर मोहम्मद रसूलअल्लाह (स० अ०) के नवासे और बीबी फातिमा व शेरे खुदा मौला अली के बेटे हज़रत इमाम हुसैन ने कर्बला के मैदान में लईन यज़ीद की 22,000 फौज के सामने अपने 71 साथियों के साथ हक़ और बातिल की लड़ाई लड़ी. उन्होंने अपना सर कटवाकर इस्लाम को जिंदा रखा, जिसकी वजह से आज तक इस्लाम दुनिया में कायम है. वहीं, हुसैन को कत्ल करने वालों का नामो-निशान तक बाकी नहीं है. इन्हीं कर्बला वालों की याद में हर मुस्लिम इलाके में मुहर्रम मनाया जाता है।
शरबत वितरण में उपस्थित लोग
इसी शहादत की याद में अंजुमन कमेटी सुल्तानपुर घोष के युवाओं ने नौवीं मुहर्रम के मौके पर लंगर के रूप में राहगीरों को शरबत पिलाया. इस मौके पर मुफ्ती अशफ़ाक आलम इलाहाबादी, वरिष्ठ पत्रकार एवं साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान, मोहम्मद जुबैर, इरशाद अहमद, सरफराज आलम, मोहम्मद कैफ, तंजील शेख, सुहैल, मुरसलीन, फ़ैज़ान, मुजनबीन, दानिश, अरमान, रेहान, अमान, उजैर, नसीम, नूर अता, शाद मोहम्मद नूर, इम्तियाज सलमानी, जसीम, अतीक, अयान, अजीम, फ़िरदौश, अदनान, आसिफ, समीर सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।