Breaking News

नुक्कड़ नाटक से सामाजिक सन्देश


लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के कार्यक्रम सामाजिक व शैक्षणिक सरोकारों से जुड़े है। प्रतिदिन प्रस्तुत होने वाले नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी सकारात्मक संदेश दिया जा है। पिछले दिनों मिशन शक्ति से संबंधित नाटक भी इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर तैयार किये गए थे। इनमें मिशन शक्ति, बालिका व महिला अधिकारों की ओर ध्यान आकृष्ट किया गया था। इस क्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई।

छात्रों ने इस कार्यक्रम में महिलाओं के जीवन में होने वाली कठिनाइयां और उनकी संभावनाओं के प्रति एक अद्भुत प्रस्तुति दी। बच्चों व महिलाओं को उनके हको के प्रति जागरुक करने के लिए इस नाटक का मंचन किया गया। इन्ही मुद्दों को लेकर इस हक़ है मेरा नाटक प्रस्तुत किया गया।

इस नुक्कड़ नाटक में अजय, अंशुमाली,अंशुल भारतीय,प्रशांत,शिवांश राज पांडे,सदफ तसनीम विशाल सहित उन्नीस छात्र और छात्रा शामिल थे। अदम्य नाम की छात्रों की टोली ने कार्यक्रम की प्रस्तुत बहुत ही उत्कृष्ट व रोचक ढंग से की। इस ग्रुप के छात्र मिशन शक्ति का भी हिस्सा है।

डॉ दिलीप अग्निहोत्री

डॉ. दिलीप अग्निहोत्री

About Samar Saleel

Check Also

सपा ने मेरठ के प्रत्याशी भानु प्रताप का टिकट काटा, नया प्रत्याशी वैश्य, दलित या मुस्लिम समाज का होगा!

समाजवादी पार्टी ने मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है। ...