Breaking News

गेंदबाजों ने कर दिया आधा कामा: धवन

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भारत की छह विकेट की जीत के लिये गेंदबाजों को श्रेय देते हए कहा कि उन्होंने दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्टीय मैच में न्यूजीलैंड को कम स्कोर पर रोककर आधा काम कर दिया था। भारत ने बीती रात न्यूजीलैंड को हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। अब निर्णायक मुकाबला 29 अक्तूबर को कानपुर में खेला जायेगा। धवन ने 68 और दिनेश कार्तिक ने 64 रन की नाबाद पारी खेली, जिससे भारत ने यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के स्टेडियम में चार ओवर रहते 230 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था। धवन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘निश्चित रूप से, इन दिनों 230 रन का स्कोर ज्यादा नहीं है। गेंदबाजों ने सचमुच काफी अच्छा काम किया और क्षेत्ररक्षकों ने भी उनका पूरा साथ दिया। गेंदबाजों ने हमारे लिये आधा काम कर दिया था। 230 रन के लक्ष्य का पीछा करने का दबाव निश्चित रूप से 300 रन के लक्ष्य का पीछा करने की तुलना में कम ही होगा।’’

 

About Samar Saleel

Check Also

RCB के कप्तान ने हार के लिए सिराज एंड कंपनी को ठहराया कसूरवार, हार्दिक ने बुमराह-सूर्या की तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को लगता है कि उनकी टीम के गेंदबाजी ...