Breaking News

A+ कैटेगरी लिस्ट से धोनी बाहर

भारतीय cricket कंट्रोल बोर्ड ने धोनी के सुझाव पर नई ग्रेड ए+ श्रेणी की शुरुआत की है। इसमें कप्तान विराट कोहली सहित 5 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इस ग्रेड ए+ में शामिल क्रिकेटरों को बोर्ड सालाना 7 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा। अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ग्रेड ए+ श्रेणी से पुरस्कृत करने का सुझाव खुद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने दिया था।

  • जबकि महेंद्र सिंह धोनी इससे बाहर हैं।
  • दरअसल वह टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं।
  • उन्हें दूसरी दूसरी श्रेणी-ग्रेड ए मिली है।
  • इस श्रेणी में ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिनका एक प्रारूप में खेलना तय है।

कुंबले ने cricket पे स्ट्रक्चर पर की थी पहल

टीम इंडिया के पिछले मुख्य कोच अनिल कुंबले ने पे स्ट्रक्चर पर पहल की थी। सबसे पहले उन्होंने वरिष्ठ खिलाड़ियों से बात की और फिर इसे सुप्रीम कोर्ट से गठित क्रिकेट प्रशासकीय समिति के सामने रखा था। जिसमें 5 करोड़ के टॉप कॉन्ट्रैक्ट की बात रखी गई थी। दिसंबर में खिलाड़ियों ने ए+ श्रेणी अनुबंध की सिफारिश कर दी।

  • इससे अब अधिक मैच खेलो और अधिक वेतन पाओ’ की तर्ज पर ग्रेड का निर्धारण किया गया है।

About Samar Saleel

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...