Breaking News

England के जोस बटलर के तूफानी नाबाद शतकए ऑस्ट्रेलिया हारा

सिडनी। England (इंग्लैंड) के जोस बटलर के तूफानी नाबाद शतक (100) से इंग्लैंड ने रविवार को तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 16 रनों से हरा दिया।

302 रन बनाए England ने

England ने 6 विकेट पर 302 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट पर 286 रन ही बना पाया।

  • इसी के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बनाई।
  • लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 44 रनों पर 2 विकेट खो दिए।
  • इसके बाद एरोन फिंच (62) और कप्तान स्टीव स्मिथ (45) ने तीसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े।
  • इसके बाद मिचेल मार्श (55) और मार्कस स्टोनिस (56) ने अर्द्धशतक जड़े।
  • लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला पाए।
  • इसके पूर्व बटलर ने पांचवें विकेट के लिए इयोन मॉर्गन (41) के साथ 65 रनों की भागीदारी की।
  • इंग्लैंड ने मोईन अली के रूप में छठा विकेट 189 के स्कोर पर गंवा दिया था।
  • इसके बाद बटलर ने क्रिस वोक्स (53 नाबाद, 5 चैके, 2 छक्के) के साथ सातवें विकेट के लिए 113 रनों की भागीदारी कर टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया।
  • बटलर 83 गेंदों में 6 चैकों और 4 छक्कों की मदद से 100 रन बनाकर नाबाद रहे।
    मॉर्गन अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
  • इससे पहले यह रिकॉर्ड पोंटिंग के नाम था, जिन्होंने 1999 से 2010 के बीच 39 मैचों में 48.42 की औसत से 1598 रन बनाए थे।
  • पोंटिंग ने इस दौरान 5 शतक और 8 फिफ्टी लगाई थी।
  • मॉर्गन के अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 मैचों में 41.74 की औसत से 1628 रन हो चुके हैं।
  • वे 3 शतक और 11 अर्द्धशतकों की मदद से इस मंजिल तक पहुंचे।

About Samar Saleel

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...