Breaking News

कोहली का शतकों का अर्द्धशतक

भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली। यह उनके करियर का 50 वां इंटरनेशनल शतक था। इस शतक से कोहली ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। उन्होंने बतौर कप्तान सबसे तेज 11 शतक लगाने के मामले में सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया।

कोहली ने 50 इंटरनेशनल शतक लगाए। वो ऐसा करने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं। वहीं बतौर कप्तान 11 शतक लगाए हैं। कोहली ने 48 पारियों में यह आंकड़ा छुआ। इनसे पहले सुनील गावस्कर इस लिस्ट में टॉप पर थे। गावस्कर ने 74 पारियों में 11 इंटरनेशनल शतक लगाए थे। वहीं तीसरे नंबर पर मोहम्मद अजरूद्दीन है। उन्होंने 68 पारियों में 9 शतक जड़े हैं।

 

About Samar Saleel

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...