Breaking News

सिडनी टेस्ट : ड्रॉ होने के बाद भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास

सिडनी। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में सिडनी टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रा होने के बावजूद सीरीज में 2-1 की ऐतिहासिक जीत दर्ज किया। भारतीय टीम ने मैच के तीसरे दिन ही मैच पर अपना शिकंजा कसते हुए मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया था। टीम इंडिया ने क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में किसी टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त ली थी। भारतीय टीम को मिली यह जीत और बड़ी हो सकती थी लेकिन मौसम ने ऑस्ट्रेलिया की इज्जत बचा ली।

भारतीय स्पिनर्स की फिरकी में फांसी ऑस्ट्रेलिया टीम

आपको बता दें पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 622 रनों पर घोषित कर दी थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय स्पिनर्स की फिरकी में ऐसी फांसी कि तीसरे दिन के दूसरे सत्र तक केवल 236 रन पर 6 विकेट गंवा दिए।

भारत एक और ऐतिहासिक जीत हासिल करने

इसके बाद बारिश के साये में चौथे दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 300 रनों पर ही समेट कर 322 रन की लीड लेकर उसे फॉलोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया। लेकिन आगे का मैच केवल 4 ओवरो तक ही चल सका। बारिश ने मैच धो दिया और भारत एक और ऐतिहासिक जीत हासिल करने से चूक गया। (एजेंसी)

About Samar Saleel

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...