Breaking News

Indira Nooyi : आईसीसी की स्वतंत्र निदेशक बनी

दुबई। पेप्सीको की चेयरमैन और सीईओ Indira Nooyi इंदिरा नूई को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिेषद (आईसीसी) की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक नियुक्त किया गया।

पहली महिला बनी Indira Nooyi

जून 2018 में बीसीसीआई से Indira Nooyi जुड़ेंगी। उन्होंने आईसीसी की विज्ञप्ति में कहा, इस पद पर आईसीसी से जुड़ने वाली पहली महिला बनकर मैं उत्साहित हूं।

  • मुझे आईसीसी साझेदारों और क्रिकेटरों के साथ काम करने का इंतजार है।
  • मुझे क्रिकेट पसंद है और मैं युवावस्था में क्रिकेट खेल चुकी हूं।
  • इस खेल के द्वारा टीमवर्क, एकता, अखंडता, सम्मान और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के सबक सीखने को मिले हैं।
  • आईसीसी के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने कहा, इंदिरा की नियुक्त दो साल के लिए की गई है।
  • उनके कार्यकाल को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
  • उनके कार्यकाल को दो बार बढ़ाया जा सकता है।
  • इस तरह वे कुल छह वर्ष तक इस पद पर बनी रह सकती हैं।
  • आईसीसी में स्वतंत्र महिला निदेशक नियुक्त करने के प्रस्ताव को काउंसिल ने मंजूरी प्रदान की थी।
  • यह पेशकश दुनिया में खेल के संचालन में बदलाव के मद्देनजर किया गया था।
  • इंदिरा नूई ग्लोबल बिजनेश लीडर है और फॉर्च्यून मैगजीन द्वारा उन्हें लगातार दुनिया की प्रभावशाली महिलाओं में शामिल किया जाता रहा है।

About Samar Saleel

Check Also

भारत के शीर्ष गेमर्स से मिले प्रधानमंत्री मोदी, इन खेलों में खुद भी आजमाया हाथ

भारत के शीर्ष गेमर्स से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खुद भी ...