Breaking News

Maxwell ने अपनी की खिचाई

महेंद्रसिंह धोनी ने शुक्रवार को भारत को ऑस्ट्रेलिया पर तीसरे वनडे में 7 विकेट से जीत दिलाई। धोनी ने 87 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। धोनी का पहली ही गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने कैच छोड़ा था और मैक्सवेल Maxwell ने अब अपनी इस गलती के लिए खुद की खिंचाई की। भारत की पारी के 17वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने शिखर धवन को आउट किया था। धोनी क्रीज पर उतरे और स्टोइनिस की अगली ही गेंद पर बैकवर्ड पाइंट पर मैक्सवेल ने उनका आसान कैच छोड़ दिया।

Maxwell एक अच्छे फील्डर

मैक्सवेल Maxwell एक अच्छे फील्डर हैं और उनके स्तर के अनुसार यह बहुत आसान कैच था लेकिन वे इसे लपक नहीं पाए और यह कैच टीम को बहुत महंगा पड़ा था। मैक्सवेल ने यह कैच छोड़ा और ऑस्ट्रेलिया ने मैच के साथ-साथ सीरीज भी गंवा दी। इस मैच के एक दिन बाद शनिवार को हैदी बिर्केट ने सनसनीखेज कैच लपकते हुए ब्रिस्बेन हीट को पहली बार महिला बिग बैश लीग के फाइनल में पहुंचा दिया।

सिडनी थंडर को अंतिम गेंद पर जीत के लिए 5 रन चाहिए थे जोनासेन की गेंद पर कैरी ने स्क्वेयर लेग की तरफ शॉट खेला, ऐसा लगा कि छक्का हो जाएगा लेकिन हैदी बिर्केट ने लंबी दौड़ लगाकर सही अंदाज के साथ डाइव लगाकर कैच लपक किया। गेंदबाज जोनासेन तो निराश हो गई थी लेकिन बिर्केट को कैच लेता देख वे खुशी से झूम उठी।
मैक्सवेल ने हैदी बिर्केट की इस शानदार कैच के लिए प्रशंसा की और साथ में धोनी का कैच छोड़ने के लिए खुद की खिंचाई भी की। उन्होंने इसी के साथ बिर्केट से कैचिंग की टिप्स भी मांग ली।

 

About Samar Saleel

Check Also

हरियाणा सब जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी में दोनों वर्गों में बना चैंपियन, कुल मिलाकर 19 पदक जीते

हरियाणा यहां मुक्केबाजी सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में लड़कों और लड़कियों दोनों में टीम खिताब ...