Breaking News

एशियाई चैंपियनशिप में पीवी सिंधू और किदांबी करेंगे टीम की अगुवाई

नई दिल्ली। एशियाई बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप में ओलिंपिक रजत विजेता पीवी सिंधू और विश्व के नंबर तीन किदांबी श्रीकांत मलेशिया में 6 से 11 फरवरी तक होने वाली भारत की ओर से क्रमशः महिला और पुरुष टीम की अगुआई करेंगे।

एशियाई चैंपियनशिप हैदराबाद में हुई थी

एशियाई बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप में 2016 में हैदराबाद में हुई पिछली चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष टीम सेमीफाइनल में इंडोनेशिया से जबकि महिला टीम क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया से हारी थी।

  • भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने इस साल मजबूत टीम के साथ इस टूर्नामेंट में उतरने का फैसला किया है।
  • यह टूर्नामेंट थॉमस और उबेर कप का क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट भी होगा।
  • पुरुष टीम में श्रीकांत के अलावा एचएस प्रणय, साईं प्रणीत और समीर वर्मा हैं।
  • महिला एकल में सिंधू के साथ साइना नेहवाल, कृष्णा प्रिया और रुत्विका हैं।
  • पुरुष युगल में सात्विक साईराज-चिराग शेट्टी, विश्व नंबर-32 जोड़ी मनु अत्री-सुमित रेड्डी, श्लोक रामचंद्रन-एमआर अर्जुन ।
  • जबकि महिलाओं में अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी, प्राजक्ता सावंत-संयोगिता, रितुपर्णा दास-मिथिला यूके हैं।
  • सिबू (मलेशिया),भारतीय शटलर बी साईं प्रणीत और महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा ।
  • और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी गुरुवार को अपने-अपने मुकाबले हारकर मलेशिया मास्टर्स से बाहर हो गई।
  • पुरुष एकल में प्रणीत को शीर्ष वरीय डेनमार्क के विक्टर एक्सलसन ने सीधे गेमों में 21-17, 21-8 से मात दी।
    वहीं, डेनमार्क की महिला युगल जोड़ी कामिला रेटर जुहल और ।
    क्रिस्टिना पीडरसेन ने पोनप्पा और सिक्की रेड्डी की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-15, 21-15 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।

About Samar Saleel

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...