Breaking News

INDvsWI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा मैच आज

भारत और वेस्टइंडीज INDvsWI के बीच हो रहे पांच वनडे मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच आज विशाखापट्टनम में कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है। इस मैच में जहाँ एक तरफ भारतीय टीम जीत के सिलसिले को कायम रखने के इरादे से उतारेगी वहीँ दूसरी तरफ वेस्टइंडीज टीम इस बार बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी।

INDvsWI : कप्तान कोहली बना सकते हैं एक और रिकॉर्ड

भारतीय गेंदबाजों ने पहले मैच में उम्मीद के अनुरूप गेंदबाजी नहीं की थी ऐसे में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को दूसरे मैच में मौका मिल सकता है। वहीँ दूसरी तरफ, वेस्टइंडीज की टीम अपने स्टार बल्लेबाज मार्लन सैमुअल्स से काफी उम्मीदें होंगी, जो पहले मैच में खाता भी नहीं खोल पाए थे।

ये भी पढ़ें – Weather : अगले तीन दिनों में यहां हो सकती है बारिश

टीम इंडिया के कप्तान कोहली के पास इस मैच में अपने वनडे करियर के दस हजार रन पूरे करना का पूरा मौका है। इसके लिए उन्हें केवल 81 रन और बनाने हैं। अगर वो ऐसा कर लेते हैं तो सबसे तेज 10000 रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे। सचिन ने 259 पारियों में अपने 10000 रन पूरे किए थे जबकि कोहली ने अब तक 204 पारियां खेली हैं।

About Samar Saleel

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...