Breaking News

Qualifier-2 : आज कोलकाता की जंग राजस्थान से

शुरुआत से लड़खड़ाने के बाद कोलकाता आखिरी के मैचों में अपना रास्ता साफ़ कर Qualifier-2 में पहुँच गयी। वहीँ दो साल के बैन के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में वापसी कर राजस्थान ने भी फाइनल की रेस में क्वालीफायर-2 में अपना जगह बना लिया।

Qualifier-2 : हारने वाली टीम हो जाएगी रेस से बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में Qualifier-2 प्लेऑफ मुकाबले में राजस्थान 2 साल बाद वापसी करते हुए कोलकाता को हारने के लिए उतरेगी जबकि कोलकाता किसी भी हाल में फाइनल में जाना चाहेगी। इसके बाद जीतने वाली टीम का मुकाबला सुनराइज़र्स हैदराबाद से 25 मई को होगा। बताते चलें कि दो सप्ताह पहले ही इसी पिच पर दोनों टीमें आमने-सामने आईं थी जिसमें कोलकाता ने राजस्थान को छह विकेट से हराया था।

टीमें :

राजस्थान : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हेनरीक क्लासेन, जयदेव उनादकट, संजू सैमसन, जोफ्रा आर्चर, कृष्णप्पा गौतम, डार्सी शॉर्ट, राहुल त्रिपाठी, धवल कुलकर्णी, जाहिर खान पटकीन, बेन लाफलिन, स्टुअर्ट बिन्नी, दुश्मंथा चमीरा, अनुरीत सिंह, आर्यमान विक्रम बिरला, मिधुन एस, श्रेयस गोपाल, प्रशांत चोपड़ा, जतिन सक्सेना, अंकित शर्मा, महिपाल लोमरोर।

कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान-विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, मिशेल जॉनसन, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, शुभम गिल, इशांक जग्गी, नीतीश राणा, विनय कुमार, अपूर्व वानखड़े, रिंकू सिंह, शिवम मावी, कैमरून डेलपोर्ट, जेवोन सियर्ल्स, टॉम कुरान, प्रसिद्ध कृष्णा।

About Samar Saleel

Check Also

हम्पी महिला कैंडिडेट्स शतरंज में दूसरे स्थान पर रहीं, टाईब्रेकर में चीनी खिलाड़ी को हराया

भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज चीन की टी लेइ ...