Breaking News

Mainpuri बस हादसे में 17 की मौत 20 घायल

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सुबह दर्दनाक बस दुघर्टना में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग गंभीर घायल हो गये। बस में लगभग 60 से 70 यात्री सवार थे। बस सुबह 5.30 बजे Mainpuri-इटावा रोड पर जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर स्थित तीर्थपुर गांव में मुड़ते समय नियंत्रण खोने से डिवाइडर से जा टकराई। इस दुघर्टना में मैनपुरी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि बस राजस्थान के जयपुर से फरुखाबाद जा रही थी।

Mainpuri, तीन यात्रियों को भेजा गया आगरा

इस दुर्घटना में घटनास्थल पर चीख पुकार मच गर्इ। क्षेत्रीय लोग मदद के लिए पहुंचे आैर सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। सभी घायलों को सैफई आैर मैनपुरी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार इस हादसे में लगभग 17 लोग मारे गए आैर बस चालक के साथ 20 लोग घायल हो गए। बस चालक ने अपना बायां पैर खो दिया है और इस समय सैफई के एक अस्पताल में उपचार हो रहा है। वहीं गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को आगरा भेजा गया है।

बस की छत पर सो रहे थे यात्री

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि निजी बस में सवार यात्रियों में अधिकतर मजदूर थे। इसके साथ वह यात्री जो गर्मी से निजात पाने के लिए बस की छत पर सो रहे थे, उनमें से अधिकतर घायल हो गये। बस की संख्या प्लेट से खुलासा हुआ कि यह यूपी की है। इसकी नंबर प्लेट पर फरुक्खाबाद (यूपी-76) पंजीकृत था। यह बस जयपुर से फर्रुखाबाद जा रही थी। हादसे की जांच की जा रही है।

About Samar Saleel

Check Also

माफिया अतीक का शूटर बल्ली पंडित गिरफ्तार, भारी मात्रा में बम के साथ पकड़ा गया

खुल्दाबाद में माफिया अतीक अहमद के शूटर बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी ने बालू ठेकेदार ...