Breaking News

AAP : प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था के विरोध में जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ। प्रदेश में बद्तर हो रही कानून व्यवस्था को लेकर AAP (आम आदमी पार्टी )ने आज जोर दार प्रदर्शन किया। काकोरी में 2 गाँवों में बेखौफ डकैतों ने लोगों के ऊपर कहर बरपाया जिसमें कटौली के ग्राम प्रधान के 20 वर्षीय बेटे की हत्या कर दी जाती है और गांव के कई लोगों को डकैतों के द्वारा लोहे की रॉड से पीटकर जख्मी कर दिया जाता है।

बदमाशों के द्वारा जानलेवा हमला

AAP पदाधिकारियों ने बताया कि काकोरी में ही नहीं एक सम्मानित पत्रकार पर मामूली सी बात पर बदमाशों के द्वारा जानलेवा हमला कर दिया जाता है । प्रदेश में महिलाओं के साथ आये दिन बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं ।

  • व्यापारियों को खुले आम गोली मार दी जाती है और भाजपाई गुंडे सरे आम पुलिस अधिकारियों को धमकाते नजर आते हैं ।
  • यह सब तब है जब इसी तरह की खराब कानून व्यवस्था और पिछली सरकार को जंगल राज करार देकर ।
  • प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने महज चंद महीने पहले सरकार बनायी है ।
  • आप” के प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि लगता है।
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पूरी भाजपा के पास सारा गुड गवर्नेंस सिर्फ शब्दों में है।
  • जबकि वास्तविकता में इस शब्द का भाजपा के लिए कोई महत्त्व नहीं है ।
  • प्रदेश के अपराधियों के मन में योगी सरकार का कोई डर नहीं है ।
  • और प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।
  • उन्होंने काकोरी डकैती की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए ।
  • पीड़ित परिवारों को उचित मुवावजे व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग योगी सरकार से की ।
  • अवध प्रान्त अध्यक्षा ब्रिज कुमारी सिंह ने कहा कि  योगी राज पूरी तरह से जंगलराज में तब्दील हो गया है।
  • प्रदेश में आये दिन हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटनाएं बड़े पैमाने पर हो रही हैं।
  • लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री को ये सब घटनाएं दिखाई नहीं दे रही हैं ।
  • प्रदर्शन में पूर्व जिला संयोजक गौरव माहेश्वरी, ब्रजेश तिवारी,नीरज श्रीवास्तव अजय गुप्ता, सनी मिर्जा सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए ।

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता, एलएसी से हटेंगे सैनिक

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं ...