Breaking News

एम्स निर्माण को लेकर तेजी, खुल सकता है फायर सर्विस स्टेशन

गोरखपुर। गोररवपुर महानगरवासियों के लिए अच्छी खबर है। शहर के पूर्वी हिस्से में अग्निशमन विभाग का मिनी स्टेशन खुल सकता है। विभाग ने निर्माणाधीन एम्स परिसर में मिनी स्टेशन खोलने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। खबर है कि इस प्रस्ताव को लेकर आला अधिकारियों ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। जिले में एम्स का निर्माण शुरू हो चुकाहै। कूड़ाघाट के गन्नाशोध संस्थान की 112 एकड़ जमीन पर इसका निर्माण हो रहा है। इसमें 750 बेड के अस्पताल के अलावा 24 विभाग होंगे। इसके बाउंड्रीवाल के निर्माण का काम अंतिम चरण में है। खबर है कि जल्द ही मुख्य भवन के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। एम्स परिसर में ही अग्निशमन विभाग ने मिनी स्टेशन खोलने का प्रस्ताव शासन को भेजा है।मुख्य अग्निशमन अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि मिनी स्टेशन में आग बुझाने केलिए दो फायर टेंडर(आग बुझाने वाली गाड़ी) के लिए पार्किंग व गैराज की जगह चाहिए। इसके अलावा एक प्रशासनिक कार्यालय के लिए कमरे की मांग की गई है। विभाग ने परिसर में फायर हाईड्रेंट और अंडर ग्राउंड वाटर टैंक बनाने के लिए भी कहा है।एम्स में प्रस्तावित मिनी फायर स्टेशनखुलने से जिले के पूर्वी हिस्से में रहने वाले लाखों लोगों को सहूलियत होगी। शहर के अलावा चैरीचैरा, पिपराइच, सोनबरसा, खोराबार, झंगहा क्षेत्र में रहने वाली आबादी में भी आग बुझाने के लिए यहीं से फायर टेंडर रवाना होंगे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि शासन को भेजे गए प्रस्ताव में इसका भी उल्लेख किया गया है।

About Samar Saleel

Check Also

कैसरगंज सीट पर अब भी सस्पेंस कायम, भाजपा के दो पैनलों में चार नामों पर हो रही चर्चा

कद्दावर, किलेबंदी और किरदार। अरसे तक जेहन में यही अल्फाज कैसरगंज की सियासत का खाका ...