Breaking News

लखनऊ से हवाई सफर हुआ सुहाना

लखनऊ। यूपी में अगले कुछ महीने से विमान कंपनियां नई हवाई सेवाएं शुरू करने जा रही हैं। इनके संचालन के लिए कंपनियों ने दिल्ली स्थित भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को प्रस्ताव भी भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक अब लखनऊ से सीधे ग्वालियर, आगरा, गोरखपुर समेत दस शहरों तक सीधी फ्लाइट जाएंगी। लखनऊ एयरपोर्ट पर अभी तक जेट एयरवेज, गो एयर और इंडिगो एयरलाइन के सबसे अधिक विमान हैं। विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ के बीच 45 मिनट का अंतराल होना चाहिए। इसे देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा यहां शुरू हो रहे नए विमान सेवाओं के लिए समय आवंटित करेगा। समय निर्धारण के बाद ही एयरपोर्ट प्रबंधन की तरफ से विमान कंपनियों को नए विमानों को यहां उतारने और उड़ान भरने की अनुमति मिलेगी।

13 अन्य नई हवाई उड़ानें प्रस्तावित

अनुमति मिलते ही न सिर्फ लखनऊ बल्कि प्रदेश के दूसरे शहरों से भी मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरू जाना आसान हो जायेगा। दरअसल स्पाइसजेट ने पांच नई उड़ाने शुरू की हैं। इनमें कानपुर-मुम्बई, वाराणसी-कोलकाता, गोरखपुर-बंगलोर,वाराणसी-बेंगलुरू और कानपुर-कोलकाता की फ्लाइट शामिल हैं। हाल ही में सीएम आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल नंदी ने यह जानकारी दिया।

कार्यक्रम में मौजूद स्पाइस जेट के अधिकारियों ने पांच नई उड़ानों का ऐलान किया। नई उड़ानों में गोरखपुर, कानपुर और वाराणसी से शुरू हुई उड़ानें भी शामिल हैं। इसके अतरिक्त 13 अन्य नई उड़ानें अभी प्रस्तावित हैं। हवाई कनेक्टिविटी में सबसे निकल चुके यूपी से अब न सिर्फ लखनऊ,आगरा व वाराणसी बल्कि कानपुर, गोरखपुर, इलाहाबाद से भी कई शहरों के लिए सीधे विमान सेवा शुरू हो गई हैं।

इसके अलावा यूपी के जिन 8 शहरों को लखनऊ के हवाई मार्ग से जोड़ने की तैयारी की जा रही है उनमें अलीगढ़,आजमगढ़,बरेली,चित्रकूट,झांसी,मुरादाबाद,सोनभद्र,श्रावस्ती को शामिल किया गया है। बीते दिनों इलाहाबाद के बमरौली हवाई अड्डे से जेट एयरवेज की नागपुर और इंदौर के लिए विमान सेवा शुरू की गई। इलाहाबाद से यात्रा करने वाले यात्रियों को पांच शहरों लखनऊ, पटना, नागपुर और इंदौर के लिए सीधी विमान सेवा की सुविधा मिलेगी।

About Samar Saleel

Check Also

माफिया अतीक का शूटर बल्ली पंडित गिरफ्तार, भारी मात्रा में बम के साथ पकड़ा गया

खुल्दाबाद में माफिया अतीक अहमद के शूटर बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी ने बालू ठेकेदार ...