Breaking News

नोटबंदी पर बोले सीएम अख‌िलेश, अब सैलरी बढ़ेगी नहीं बल्क‌ि घटनी शुरू होगी

यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को शहीदों के पर‌िजनों, नोटबंदी के दौरान एटीएम की लाइन में मरे व्यक्तियों के पर‌िजनों और धरने के दौरान लाठीचार्ज में मृत शिक्षक के परिजनों को आर्थिक सहायता दी। सीएम ने नोटबंदी से पीड़‌ित पर‌िजनों को 2-2 लाख रुपए द‌िए।

इस दौरान सीएम ने कहा क‌ि कोई अखबार नहीं बचा होगा जिसमें बड़े अर्थशास्त्रियों ने नोटबंदी से हुए आर्थिक नुकसान का जिक्र न किया हो। इसकी भरपाई कैसे होगी ये सरकार में बैठे लोग बता पाएंगे। लेकिन तकलीफ पूरी जनता को हुई मैंने पहले भी कहा है कि जो सरकार जनता को परेशान करती है जनता उसे हिसाब जरूर लेती है।

कालाधन और भ्रष्टाचार खत्म हो ये हम भी चाहते हैं। उन्होंने कहा क‌ि अच्छे द‌िन का सपना बहुत बड़ा सपना था लेक‌िन मुझे अच्छे द‌िन नहीं द‌िखाई द‌िए। कैशलेस का सपना उससे भी बड़ा सपना है लेक‌िन कैसे जमीन पर आएगा। सीएम ने कहा क‌ि लोगों ने लाइन में खड़े होकर जान दे दी। प्रदेश सरकार को ये तक नहीं पता है क‌ि ब्रांचों में क‌ितना पैसा है। मजदूर रोजगार छोड़कर वापस आ रहे हैं, आने वाले द‌िनों में सैलरी बढ़ेगी नहीं बल्क‌ि कटेगी।

अख‌िलेश ने कहा क‌ि ऑनलाइन में तो ज्यादा घोटाला हो सकता है। बीते द‌िनों एक क‌िसान के साथ बड़ा धोखा हुआ पूरा खेत बेचकर उसने पैसा जमा करवाया और वह ऑनलाइन ठगी का श‌िकार हो गया। जनता दरबार में उसने समस्या बताई फ‌िर मैंने उसका पैसा वापस करवाया। सीएम ने बताया क‌ि इसी तरह के कई मामले देखने को ‌म‌िले हैं।

एक पकड़े गए साइबर क्रिमिनल ने तो ये तक कहा क‌ि मैं नया था इसल‌िए पकड़ा गया। इस बात का उदाहरण देते हुए अखिलेश ने कहा क‌ि अगर साइबर क्राइम में कोई उस्ताद हो गया तो समझ लीज‌िए उसे पकड़ना भी मुश्किल है।

About manage

Check Also

उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने कार्य प्रगति की समीक्षा की

• स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की समीक्षा • ग्रीष्मकालीन भीड़ की व्यवस्थाओं पर बल • ...