Breaking News

Amethi की बदहाली पर छात्र छात्राओं ने राहुल को घेरा

राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर Amethi पहुंचे थे। इसी दौरान स्कूली छात्रों ने राहुल गांधी से अमेठी के विकास पर सवाल पूछ बैठे। जिससे वह बैकफुट पर आ गये। यह देखते हुए राहुल गांधी ने कार्यक्रम में मौजूद छात्रों से अपना बचाव करते हुए सीधे निशाना प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी पर साध लिया। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि इस समय देश वही चला रहे हैं। अमेठी से सांसद राहुल गांधी से छात्रों ने एक के बाद एक सवाल करना शुरू कर दिया। जिस पर राहुल गांधी ने सीधे कहा कि हर सवाल का जवाब वह नहीं दे सकते। यह सवाल वह योगी और मोदी जी से पूछे। इसी बीच एक छात्र ने सवाल किया कि अमेठी कई दशकों से बदहाली की मार झेल रही है। जिसे राहुल गांधी की ओर से अनसुना कर दिया गया।

Amethi, लड़की ने पूछा सही से लागू क्यों नहीं होते कानून?

अमेठी सांसद राहुल गांधी से एक लड़की ने पूछा देश में जो कानून बनते हैं उन्हें ग्रामीण इलाकों में सही से लागू क्यों नहीं किया जाता? इसके जवाब में राहुल ने तुरंत कहा, यह सवाल तो आप मोदी जी से पूछिए। सरकार मोदी जी चला रहे हैं। मेरी सरकार थोड़े ही है, जब हमारी सरकार होगी तो हम जवाब देंगे।

छात्रा ने कहा अमेठी में बिजली पानी जैसी सुविधाएं क्यों नहीं हैं?

छात्रा ने राहुल गांधी से सवाल करते हुए कहा कि अमेठी को लेकर ही कुछ बोलिए, यहां पर बिजली-पानी जैसी सुविधाएं क्यों नहीं हैं? इस पर राहुल ने जवाब देते हुए कि अमेठी को तो योगी जी चला रहे हैं। मेरा काम लोकसभा में कानून बनाने का है, अमेठी तो उन्हें चलाना है। न ही वह बिजली दे रहे हैं, न पानी दे रहे हैं। यह सब काम उन्हें करने चाहिए।

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...