Breaking News

भदोखर : आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड़ जामकर किया प्रदर्शन

रायबरेली।भदोखर थाना क्षेत्र मे सोमवार की शाम शारदा नहर के बगल से होकर गुजर रही निर्माणाधीन रिंग रोड पर काम कर रही हाइड्रा की टक्कर से 45 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी।मौत के बाद भदोखर पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई ना किए जाने से नाराज मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे रायबरेली जगदीशपुर मार्ग जाम कर दिया। मार्ग जाम होने की खबर मिलते ही प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे।सूचना पर सीओ सिटी गोपीनाथ सोनी व कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने की बहुत कोशिश  की लेकिन परिजन व ग्रामीणों के गुस्से के आगे पुलिस की एक नहीं चली।लगभग एक घंटे मार्ग जाम रहा।परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी ने अपने आप को बचाने के लिए पुलिस से सांठगांठ कर आनन फानन मृतक के शव को हटवा दिया।पुलिस ने परिजनों से बात करना उचित नहीं समझा था।पुलिस की कार्यशैली से गुस्साए परिजन व ग्रामीणो ने मंगलवार की सुबह रायबरेली जगदीशपुर मार्ग जाम कर दिया।मामला दर्ज कर मुआवजे और रिंग रोड बनने से बंद हो चुके गांव के रास्ते को खुलवाने की मांग करने लगे।वहीं सूचना पर पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट जयचंद पांडेय ने बड़े ही सूझबूझ के साथ ग्रामीणों व मृतक के परिजनों की मांगों को पूरा कराने का आश्वासन देते हुए सभी को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया और मार्ग खुलवा दिया।
जानकारी के मुताबिक भदोखर थाना क्षेत्र के बिलैया मजरे बेहटा खुर्द निवासी गणेश उर्फ कल्लू 46 वर्ष पुत्र रामप्रसाद यादव सोमवार की शाम साइकिल से शहर जा रहा था। ऊपरी का पुरवा के पास रिंग रोड का निर्माण करा रही एपीएस कंपनी की हाइड्रा की टक्कर से उसकी मौत हो गई। मौत की की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया पत्नी पुष्पा व माता नन्द रानी का रो रो कर बुरा हाल था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया था। एसओ राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि कंपनी की हाइड्रा गाडी पर मामला दर्ज कर लिया गया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी

About Samar Saleel

Check Also

माफिया अतीक का शूटर बल्ली पंडित गिरफ्तार, भारी मात्रा में बम के साथ पकड़ा गया

खुल्दाबाद में माफिया अतीक अहमद के शूटर बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी ने बालू ठेकेदार ...