Breaking News

APWA : पत्रकार उत्पीड़न की हो मजिस्ट्रेटी जांच

बहराइच। पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न व जनपद में प्रेस क्लब की स्थापना करने हेतु आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन APWA की बहराइच जिला इकाई ने जिलाध्यक्ष राम गोपाल गुप्ता व जिला महामंत्री अनुराग गुप्ता के नेतृत्व में आज जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव से उनके कार्यालय पर मिल कर जिले में बढ़े रहे पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं पर अंकुश लगाने व प्रेस क्लब की शीघ्र स्थापना किये जाने एवं अतिरिक्त गेंहू क्रय केन्द्रो पर हो रहे किसान उत्पीड़न पर अंकुश लगाये जाने सम्बन्धी ज्ञापन सौपा।

APWA : डीएम ने शीघ्र कार्यवाही किये जाने का दिया आश्वासन

apwa-gave-the-letter-to-dm

पत्रकार अपनी छठी इन्द्री का प्रयोग कर समाज मे व्याप्त सच्चाई व बुराईयों की सत्यता की परख कर उसे अपने शस्त्र (कलम/लेखनी व कैमरे) के माध्यम से समाज के समक्ष प्रस्तुत करता है। उनके उत्पीड़न की घटनाएं अक्सर घटित होती रहती है।

पत्रकारो के खो रहे गौरव को दिलाने के लिये आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन APWA , बहराइच ने आज जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव से उनके कार्यालय पर जिले में बढ़े रहे पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं पर अंकुश लगाने व प्रेस क्लब की अतिशीघ्र स्थापना किये जाने के अतिरिक्त गेंहू क्रय केन्द्रो पर हो रहे किसान उत्पीड़न पर अंकुश लगाये जाने सम्बन्धित एक ज्ञापन सौपा।

डीएम को ज्ञापन सौंपने के दौरान पत्रकारो ने कहा कि जिला चिकित्सालय व अन्य विभागो में जनसमस्याओं से सम्बन्धित जानकारी व तथ्यों की पुष्टि करने के दौरान पत्रकारो से विभागीय कर्मचारियों द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है व उन्हें अपमानित किया जाता है।

फराज़ अंसारी प्रकरण का दिया गया उदाहरण

इस सम्बन्ध में पत्रकार फराज अंसारी के प्रकरण का भी उदाहरण दिया गया। पत्रकारो ने कहा कि जिले के अधिकांश गेंहू क्रय केन्द्रो पर किसान उत्पीड़न की बात सर्वविदित है व इस बात की सत्यता से प्रशासनिक अधिकारी भी अनभिज्ञ नही है, परन्तु किसान उत्पीड़न की घटनाओं पर अंकुश नही लग रहा है।

पत्रकार द्वारा दलालो द्वारा गेंहू क्रय केन्द्र संचालन की बात का खुलासा किये जाने पर गेंहू क्रय केन्द्रो पर मौजूद दलालो द्वारा अवैध धन वसूली का दोषारोपण कर पत्रकार को अपमानित किया जाता है, फर्जी मुकदमें मे फंसाने की धमकी दी जाती है।

पत्रकारो ने अपनी बात रखते हुए कहा कि पत्रकारिता से जुड़े कार्यक्रमों व सभाओं हेतु जिले मे प्रेस क्लब स्थापना की मांग काफी समय से चली आ रही है और कई बार क्लब स्थापना हेतु स्थल का चयन किया गया, परन्तु किन्हीं कारणो से स्थल चयनित न होने से क्लब की स्थापना अधर मे लटकी है।

ये भी पढ़ें – आखिर विज्ञापन से कब तक ठगी जाएगी जनता : Sarita Pandey

प्रेस क्लब की शीघ्र स्थापना का दिया आश्वासन

ज्ञापन हस्तगत करने के दौरान डीएम माला श्रीवास्तव ने उपस्थित पत्रकार बन्धुओं को आश्वासन दिया कि प्रशासनिक स्तर पर पत्रकारो के उत्पीड़न पर अंकुश लगाने हेतु आवश्यक कदम उठाये जायेंगे। साथ ही उन्होने कहा कि किसान उत्पीड़न से सम्बन्धित वीडियों व फोटोग्राफ को सी0डी0 के माध्यम से उन तक पहुँचाया जाये, जिससे वह किसान उत्पीड़न सम्बन्धी मामलो में दोषियो पर शीघ्र व प्रभावी कार्यवाही कर सके। उन्होने प्रेस क्लब की शीघ्र स्थापना हेतु ध्यान दिये जाने का भी आश्वासन दिया।

डीएम को ज्ञापन सौपनें के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा, प्रदेश सचिव जतिन यज्ञसैनी, मण्डल महामंत्री विजय प्रताप गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र गुप्ता, उपाध्यक्ष आकाश जायसवाल, मंत्री सुनील सोनी, कोषाध्यक्ष परितोष वर्मा, सचिव फहीम अहमद व जगत मलिक, नगर मंत्री राकेश गुप्ता, मीडिया प्रभारी सुमित कुमार गुप्ता, रामजीत शुक्ला, फराज अंसारी, संतोष शुक्ला, राजेश कुमार पाण्डेय सहित कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

बरसाना से लेकर नंदगांव तक वाहनों की लंबी कतार…जाम हुई सड़कें; चरमराई यातायात व्यवस्था

बरसाना-नंदगांव में रंगोत्सव के चलते लाखों श्रद्धालु मथुरा पहुंच रहे हैं। इसके चलते मथुरा शहर ...