Breaking News

बलेनो car,छत पर सवार

 

क्या हो अगर कोई रोड पर चलने वाली car कही किसी के छत पर सवार दिखे। पर ऐसी ही एक घटना घटी है हिमाचल के सरकाघाट में।

जाने क्या है उड़ती car का मामला

हाल ही हिमाचल के सरकाघाट में नैशनल हाइवे-70 पर एक बलेनो कार के साथ ऐसी घटना हुयी जिसे देख लोगों के होश उड़ गए।
नैशनल हाइवे-७० पर ड्राइवर बंसीलाल कार चला रहा था तभी ड्राइवर ने स्टीयरिंग घुमाने की बजाय स्पीड बढ़ा दी जिससे कार अचानक से हवा में उछल गई।
इसके बाद जो हुआ वो दंग करने वाला था। कार कलाबाजी खाते हुए करीब 12 फीट दूरी पर बने एक मकान की छत पर जा ग‍िरी।

इस दौरान मकान की छत पर रखी 500 लीटर पानी की टंकी चूर-चूर हो गई।
कार का ड्राइवर पूरी तरह से सुरक्षि‍त है बस कार में हल्‍की-फुल्‍की टूट-फूट हुई है।

सहम गए लोग

  • ज‍िस समय कार घर की छत पर गि‍री लोग अंदर ही बैठे थे।
  • घर में मौजूद लोगों को कुछ समझ ही नहीं पा रहे थे क‍ि आखि‍र क्‍या हुआ है।
  • ऐसे में जब वे छत पर पहुंचे तो नजारा देख हैरान हो गए।
  • इसके बाद मकान मालि‍क ने कार मालि‍क को अपने नुकसान के बारे में जानकारी दी।
  • इस पर तुरंत दोनों के बीच समझौता हो गया है।

तस्‍वीर सोशल मीड‍िया पर भी वायरल

इस मामले की तस्‍वीर सोशल मीड‍िया पर भी वायरल हो रही है। इलाके की यह घटना पूरे इलाके में चर्चा में बनी है।

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...