Breaking News

Traffic police के लिए चलाया जा रहा ‘बीट द हीट’ कार्यक्रम

लखनऊ। यातायात पुलिस Traffic police के लिए चलाये जा रहे बीट द हीट कार्यक्रम के तहत भाजपानेत्री श्वेता सिंह के निर्देशन में एम्पोवेर उत्तर प्रदेश द्वारा गर्मियों से राहत के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

Traffic police को इन जगहों पर बांटे गए…

इस तपती गर्मी में धूप व धूल की बिना परवाह किये जनता की सेवा कर रहे Traffic police यातायात पुलिस को ‘बीट द हीट’ कार्यक्रम के तहत भाजपा नेत्री डॉ श्वेता सिंह के निर्देशन में एम्पॉवर उत्तर प्रदेश द्वारा पानी, ड्राई फ्रूट्स, नारियल पानी आदि का वितरण किया गया।

आज चतुर्थ दिन रिंग रोड, खुर्रम नगर, टेढ़ी पुलिया पर डाइव चलाई गई। आज के कार्यक्रम के दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने जागरूकता फैलाने की कमान भी संभाली, जिसके अंतर्गत यातायात नियमों का पालन करने वालों को गुलाब का फूल देकर उनका अभिवादन किया एवं जो लोग नियम का उल्लंघन कर रहे थे, उनको नियमों के पालन करने के लिये अनुरोध किया।

ये भी पढ़ें – Empower Uttar Pradesh के तहत बांटे गए हाइड्रेटेड सामान व पेयपदार्थ

कार्यक्रम में विवेक सिंह, अमरदीप, अनुराग, शांभवी सिंह, राहुल, शादाब, गिन्नी सहगल ने वालंटियर्स के रूप में सराहनीय योगदान दिया।

About Samar Saleel

Check Also

बदरीनाथ समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, हेमकुंड साहिब में जमी 10 फीट बर्फ

उत्तराखंड में मौसम बार-बार बदल रहा है। दिन में गर्मी तो रात को हल्की ठंड ...