Breaking News

जेल में रहते बने खौफ का पर्याय

गोरखपुर। रंगदारी के लिए कुख्यात चंदन सिंह पूर्वांचल में खौफ का पर्याय है जेल में रहते भी उसका खौफ कभी कम नही हुआ आगरा से फरार होने के बाद अहमदाबाद में एसटीएफ के हत्थे चढ़ने पर गोरखपुर पुलिस ने राहत की सांस ली थी लेकिन डाक्टर को रंगदारी कीचिट्ठी भेजने के बाद परेशानी एक बार फिर बढ़ गई है। उरूवा के सर्राफा से रंगदारी मांगे जाने की घटना में पुलिस अमरजीत गैंग पर संदेह जता रही है सदस्यों की तलाश में दो दिन से दियारा क्षेत्र में छापेमारी चल रही है,माफिया गैंग डी-9 का सरगना चंदन सिंह बार-बार पुलिस अभिरक्षा से फरार होने और जेल में रहते हुए भी अपने रंगदारी के धंधे को चलाने में सफल रहा है पुलिस उस पर शिकंजा कसती चली गई लेकिन वह नये रास्ते खोजता रहा चंदन गिरोह को माफिया की सूची में डालने के बाद पुलिसने एक-एक कर एक दर्जन से अधिक सदस्यो को गिरफ्तार किया लेकिन गोरखपुर की पुलिस चंदन को रोकने में नाकाम रही वह दो साल से बाराबंकी,लखनऊ,बदायूं सहित कई जेलो में ट्रांसफर हो चुका है लेकिन रंगदारी बंद नही हुई। पुलिस सूत्रो की माने तो वह जहां भी रहा अपना गैंग खड़ा कर लिया यही बजह है कि लागातार गिरोह के सदस्यों के पकड़े जाने के बाद भी उसने जब जो चाहा करता रही पुलिस मूकदर्शक बनी रही पिछले दस दिनो से शहर के दो डाक्टर,एक पूर्व प्रधान,एक वर्तमान प्रधान,सर्राफा व्यवसायी समेत आठ लोगो से रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आने के बाद सक्रिय हुई पुलिस दोनो गैंग के सदय्यों की तलाश मे इधर-उधर दबिश दे रही हैद्यपुलिस विभाग में भी है शातिर चंदन के कई मुखबिर शातिर चंदन सिंह ने पुलिस विभाग में भी अपने मुखबिर पाल रखे है आरोप यह है कि आगरा,बस्ती,गोरखपुर,बनारस,आजमगढ़ मंडल में ढ़ेर सारे वर्दीधारी एैसे है जो चंदन के लिए साफ्ट कार्नर रखते है बर्ष 2014 में गोरखपुर के तत्कालीन एसएसपी आकाश कुलहरि ने इस बाबत एक गोपनीय रिपोर्ट भी शासन को भेजी थी उन्हेने उस समय कुछ पुलिस वालों पर कार्रवाई भी किये थे लेकिन सुधार कुछ भी नही आया। दियारा के व्यापारियों में है अमरजीत गैंग की दहशत अमरजीत यादव गैंग पिछले एक दशक से गोरखपुर,आजमगढ,मऊ और अंबेडकर नगर जनपद के सीमावर्ती इलाको में खौफ का पर्याय बना हुआ है दियारा में महफूज ठिकाना बनाने वाले इस गैंग का मुख्य पेशा भाड़े पर हत्या,लूट,डकाती और धन उगाही है अवैध बालू के खनन में भी यह गैंग सक्रिय है गोरखपुर जनपद के गोला,बेलघाट,सिकरीगंज,उरूवा थाना क्षेत्र के व्यापारियों में अमरजीत गैंग की दहशत है जो व्यापारियों को धमका कर धन उगाही करता रहता है।
इन्होंने बताया:-
पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ने पर लोग रंगदारी मांगने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा रहे है रंगदारी मांगने वाले बदमाशों की तलाश चल रही है जल्द ही उन्हे गिरफ्तार कर उनके गैंग को नेस्तबूद कर दिया जायेगा।
मोहित अग्रवाल,आईजी जोन,गोरखपुर

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता, एलएसी से हटेंगे सैनिक

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं ...