Breaking News

Shakywar समाज की बैठक में हुआ मंथन

बीनागंज। रामजानकी मंदिर बस स्टैंड बीनागंज में  Shakywar शाक्यवार समाज द्वारा बैठक का आयोजन रखा गया जिसमें नगर बीनागंज एवं ब्यावरा के समाज बंधु एकत्रित हुए सभी ने समाज को आगे बढ़ाने एवं स्थानीय रामजानकी मंदिर परिसर की भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने के लिए चर्चा की एवं उपस्थित समाज बंधुओं द्वारा 1 माह के लिए अस्थाई कार्यकारिणी का गठन किया । अस्थाई कार्यकारिणी द्वारा मंदिर भूमि को अतिक्रमणकारियों द्वारा मुक्त कराने एवं मंदिर समिति द्वारा निर्मित 52 दुकानों के पिछले कई वर्षों से किराया नहीं चुकाने वाले दुकानदारों से समिति द्वारा किराया वसूल करने के लिए समिति का गठन किया गया समाज बंधुओं द्वारा इस बात से अवगत कराया कि पूर्व की समिति यथावत बनी रहेगी पूर्व समिति के सचिव को पदमुक्त कर नवीन सचिव की नियुक्ति की जाएगी

Shakywar समाज का सहयोग

राम जानकी मंदिर समिति बीनागंज ने ब्यावरा Shakywar शाक्यवार समाज का सहयोग लेकर अतिक्रमणकारियों द्वारा समाज की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया था पर कुछ अतिक्रमणकारियों द्वारा अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है जबकि समाज के द्वारा अतिक्रमण की सूचना प्रशासन को भी दी जा चुकी है ।

प्रशासन द्वारा कुछ अतिक्रमण भूमि को मुक्त नहीं कराया गया कुछ दबंगों द्वारा वर्तमान में राम जानकी मंदिर शाक्यवार समाज बीनागंज की भूमि पर कब्जा किए हुए हैं समाज द्वारा इन अतिक्रमणकारियों को बार बार समझाया जा रहा है यदि यह अपने इस अतिक्रमण को हटाते हैं तो समाज अपनी भूमि पर निर्माण कार्य कर सकेगी यदि यह सामाजिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त नहीं करते हैं तो इस दशा में शाक्यवार समाज बीनागंज ब्यावरा द्वारा प्रशासन को अवगत करा कर शासकीय कार्यवाही करवाई जाएगी।

समिति की बैठक के बाद मंदिर परिसर की भूमि पर कुछ समय पहले हटाये गए अतिक्रमण पर बाउंड्री वॉल कराने के लिए सभी की सहमति से 15 फिट रास्ता छोड़ने के बाद गड्ढे खुदवाए गए बैठक में कार्यकारिणी एवं समाज के राम सिंह जुजाजिया, देवीदास शाक्यवार चुन्नीलाल शाक्यवार बाबूलाल शाक्यवार दीनू शाक्यवार ओम शाक्यवार दुर्गा शाक्यावर, हरीश शाक्यावर,लीलाधर नारोलिया, हरि जुजाजिया, कमरलाल जालोरिया, राजू गोलारिया, आनंद इक्लोदिया, बाबूलाल जुजाजिया छोटू उचाड़िया, योगेश कासोटिया,ललित,दिनेश,निक्की, बंटी आदि शाक्यवार समाज के लोग उपस्थित रहे।

 

About Samar Saleel

Check Also

एनएसडीसी और इस्कॉन ने पूरे भारत में आदिवासी एवं हाशिए पर पड़े युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए साझेदारी की

• प्रशिक्षित व्यक्तियों को 2025 में प्रयागराज में आगामी महाकुंभ किचेन में नियोजित होने का ...