Breaking News

लूटेरा सिपाही

लखनऊ- खाकी के कंधो पर सामाज की सुरक्षा का ज़िम्मेदारी होती है अगर खाकी ही लुटेरे बन जाए तो स्थिति का अनुमान लगाया जा सकता है । ऐसा ही एक मामला राजधानी के कृष्णानगर थानाक्षेत्र मे देखने को मिला जहा  एक सीआरपीएफ  सिपाही अपने हिस्ट्रीशीटर मित्र और एक एमबीए छात्र के साथ मिलकर एक व्यापारी से लूट को अंजाम दे दिया । इस मामले मे पुलिस ने छात्र को तो गिरफ्तार कर लिया परंतु  सिपाही व हिस्ट्रीशिटरकी गिरेबान पुलिस से कोसो दूर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्णा नगर थानाक्षेत्र के प्रेम निवासी महेश कुमार चौरसिया पुत्र गया प्रसाद चौरसिया  बाराबिरवा में परचून की दुकान चलाते है। बीते दिनो महेश से दो बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की दम पर लूट कर फरार हो गए थे । इस घटना तीन आरोपी क्रमशः गोविन्द कुमार पुत्र सुलखान सिह निवासी 961/940 मानस नगर थाना कृष्णा सीआरपीएफ में सिपाही है सर्वेन्द्र पुत्र बालादीन निवासी ग्राम नंगला पंछी थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी, मैनपूरी का ही हिस्ट्रीशीटर बदमाश है समीर यादव एमबीए छात्र बताया जा रहा है । पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर रही है ।

रेकी कर घटना को देते थे अंजाम

पुलिस के गिरफ्त मे आए समीर यादव ने बताया की वह लोग रेकी कर घटना को अंजाम देते थे । समीर ने महेश की रेकी काफी दिनो से कर रहा था । समीर को पता था की महेश थोक व्यापारी है व उसके पास हर वक़्त लाखो की नगदी रहती है । तीनों अपनी निजी शौकों को पूरा करने के लिये  लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे । सिपाही गोविंद जब छुट्टी आता था तब तीनों  सरोजनीनगर एवं आशियाना व आसपास थनाक्षेत्रों मे लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...