Breaking News

कांग्रेस से समझौता न हुआ तो प्रसपा उतारेगी उम्मीदवार : राम सिंह

रायबरेली।प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) उ0प्र0 के प्रभारी राम सिंह यादव ने कहा कि काँग्रेस पार्टी व प्रसपा के मध्य लोकसभा चुनाव को लेकर बात-चीत चल रही है।  उम्मीद है कि वार्ता के सार्थक परिणाम आयेंगे, लेकिन यदि बात नहीं बनी काँग्रेस से समझौता नहीं हुआ तो प्रसपा रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना प्रत्याशी पूरी ताकत से लड़ायेगी।जिले में प्रसपा का जनाधार लगातार बढ़ रहा है।  आश्चर्य नहीं होगा कि प्रसपा रायबरेली में 1977 का इतिहास दोहरायेगी।काँग्रेस को पराजित कर प्रसपा नया कीर्तिमान बनायेगी।राम सिंह यादव आज प्रसपा के जिला कार्यालय कहारों के अड्डे पर आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में यह बात कही।

अशोक मिश्रा एडवोकेट बने प्रसपा के जिला उपाध्यक्ष

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व प्रधान अशोक कुमार मिश्रा को पार्टी का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।अशोक मिश्रा ने पार्टी के नेतृत्व को विश्वास दिलाया कि वे पार्टी के नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं।यह मेरा सौभाग्य है कि पार्टी ने उनके प्रभाव व अनुभव को देखते हुए उपाध्यक्ष बनाया है।हम तन-मन-धन से पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।
जिलाध्यक्ष रज्जू खान ने बताया कि हरचन्दपुर विधान सभा अध्यक्ष इकरार खान को बनाया गया है।उन्होनें यह भी कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी सर्व समाज को लेकर चलने वाली पार्टी है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ओम प्रकाश मिश्रा, अरविन्द कुमार मिश्रा, अवधेश कुमार पाण्डेय, करन जोगले, अजय यादव, प्रतीक यादव, पवन कुमार, महमुदूल हसन गुड्डॅ, अमित कुमार गौतम, जयनारायण तिवारी, राना संजय सिंह, राघवेन्द्र यादव, धर्मेन्द्र यादव, देवेश यादव, अर्शी खान, विनय सिंह, एजाज अहमद हाशमी, सैय्यद अरशद अली, मोनू पासी, खुर्शीद अहमद, जयशंकर त्रिवेदी, शकील पहलवान, विश्वास द्विवेदी, मो0 गौस, मो0 शमी, अयज सिंह, रामचन्द्र यादव, शत्रोहन लाल, मोहित कुमार, अजमत अली आदि लोग उपस्थित रहे।  बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आफताब अहमद रज्जू खान ने व संचालन महामन्त्री अवतार सिंह मोंगा ने किया।  बैठक में बतौर मुख्य अतिथि राम सिंह यादव उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...