Breaking News

फीस वृद्धि के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

गाज़ियाबाद. स्कूलों द्वारा मनमाने तड़के से लगातार की जा रही फीस वृद्धि के विरोघ में इंदिरापुरम इलाके के अभिभावकों ने एक कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च में शामिल हुए हैं अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल लगातार मनमानी फीस के साथ साथ एनुअल चार्ज भी ले रहे हैं। जिसकी वह घोर निंदा करते हैं।अभिभावकों का आरोप है कि एनुअल चार्ज पूरी तरह से बंद किया जाना चाहिए।

गौरतलब हो कि बढ़ी हुई फीस और एनुअल चार्ज को लेकर पिछले दिनों एक मीटिंग DM कार्यालय में हुई थी।जिस में डीएम ने आदेश दिया था कि अभी स्कूल बढ़ी हुई फीस या फिर एनुअल चार्ज न लें। इस मामले पर 11 मई को फैसला आना है। इस मामले के निपटारे के लिए एक कमेटी भी बनाई गई है। जो अपनी रिपोर्ट 11 मई को डीएम को सौंपेगी। वहीं अभिभावकों का आरोप है कि स्कूलों द्वारा DM के आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा हैं और बढ़ी हुई फीस के अलावा एनुअल चार्ज की भी जमा करवाया जा रहा है। कल जीडी गोयनका स्कूल ने दूसरी क्लास में पढ़ने वाले एक बच्चे को एनुअल चार्ज नहीं देने पर स्कूल में प्रवेश करने से रोक दिया था। मार्च निकाल कर प्रदर्शन कर रहे अभिभावको की मांग है कि स्कूलों की मनमानी पर रोक लगनी चाहिए।

About Samar Saleel

Check Also

सीएम योगी का रोड शो शुरू, झलक पाने को बेताब दिखे लोग, कड़े सुरक्षा इंतजाम

 मेरठ:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज मेरठ शहर में रोड शो आयोजित किया जा रहा ...