Breaking News

सीडीओ साहब थोड़ा ध्यान ब्रह्मपुर ब्लांक की सफाई पर दे

गोरखपुर। गोरखपुर जनपद के ब्रह्मपुर विकास खंड मे सहायक विकास अधिकारी पंचायत के लापरवाही से सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गया है हालाकि यहा पर सफाई कर्मचारियो की संख्या लगभग 118 है पर सफाई कुछ भी नही है ग्रामवासियो का कहना है कि इस तरफ ध्यान जब तक सीडीओ साहब नही देगे तब तक सफाई व्यवस्था सही ढंग से नही हो पायेगी चूकि अगर ग्राम प्रधान राघोपट्टी से बात की गई तो उन्होने बताया कि ग्राम सभा के आबादी के अनुसार इस गांव मे छह सफाई कर्मचारी की नियुक्ति होनी चाहिए लेकिन कागज मे पांच है मौके पर सफाई कर्मचारी की संख्या तीन है जिसमे कुछ लोगो को ओडीएफ मे रखा गया है ग्राम प्रधान ने कई बार मानक के अनुसार सफाई कर्मचारी बढाने की मांग कर चुके है लेकिन सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने सफाई कर्मचारियो की संख्या मे बढोत्तरी नही किये।
राघोपट्टी उर्फ पड़री की खास बात :-
1-कागज मे यहां पर सफाई कर्मचारियों की संख्या पांच है।
2-मौके पर इस गांव मे तीन ही सफाईकर्मी मौजूद है।
3-राघोपट्टी पड़री की कुल आबादी लगभग 6500 के करीब है।
4-यहां पर वोटरो की संख्या लगभग 4200 है।
5-राघोपट्टी के ब्रह्मपुर रोड पर लगा है कूडे का अम्बार।
ग्रामवासियो का कहना है कि अगर इस गांव के तरफ सीडीओ साहब अगर ध्यान दे देते तो सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त हो जाती जिससे बच्चो,महिलाओ,और पुरूषो मे बुखार जैसी खतरनाक इंसेफेलाइटिस बुखार हो सकती है वर्तमान समय मे राघोपट्टी पडरी गाव मे शीला देवी,मीरादेवी एंव पन्नेलाल सफाईकर्मी मौजूद रहते है।बताते चले कि गोरखपुर मे इंसेफेलाइटिस,डेगू,टाइफाइड जैसी गंभीर बीमारी से आये दिन मासूमो की मौते हो रही है फिर भी इस गांव मे साफ-सफाई नही होती हैं जब भी इस संबंध मे सहायक विकास अधिकारी पंचायत से उनका पक्ष जानने के लिए फोन किया जाता है तो फोन नही उठता हैं।

रिपोर्ट- रंजीत जयसवाल

 

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...