Breaking News

धूमधाम से मनाया बाल दिवस

सीतापुर। लहरपुर क्षेत्र स्थित सेंट बिलाल कान्वेंट स्कूल राजापुर लहरपुर में आज बाल दिवस के अवसर पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को याद करके उनकी प्रतिमा पर कालेज की प्रधानाध्यापिका शबाहत बिलाल ने माल्यार्पण कर उनके योगदान के बारे में बच्चों को बताया तथा उनके विचारों की प्रासंगिकता के बारे में बच्चों को अवगत कराया ।
इस मौके पर बीटीसी के छात्र मोहम्मद हाशिम अंसारी ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि युवा और बच्चे ही देश का भविष्य हैं पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों को बहुत अधिक महत्व देते थे चाचा नेहरू जी एक महान नेता होने के बाद भी बच्चों के लिए अपना कीमती समय निकालते थे यह त्यौहार बच्चों के शिक्षा के अधिकार के विषय में लोगों को जागरुक करने के लिए मनाते हैं बच्चे पंडित जवाहरलाल नेहरु जी को प्यार से चाचा नेहरू कह कर बुलाते थे और नेहरू जी भी उनसे बहुत प्यार करते थे उसी भाव के कारण उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में भारत में मनाया जाता है । इसके पश्चात इंटर कॉलेज से शिकेबा परवेज खान और फलक कमर समेंत विद्यालय के छात्र छात्राओं और अध्यापकों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जीवन पर प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक अशरफ बिलाल, प्रधानाध्यापिका शबाहत बिलाल, मुन्ना लाल त्रिपाठी, मुईज अहमद समेत कॉलेज के समस्त शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे ।

 

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता, एलएसी से हटेंगे सैनिक

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं ...