Breaking News

कुंभ में गंगा हुई प्रदूषित तो अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्यवाही : Chief Secretary

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के Chief Secretary मुख्य सचिव डॉ. अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि श्रद्धालुओं को कुंभ मेला-2019 में अविरल जल धारा उपलब्ध कराने हेतु यह सुनिश्चित कराया जाए कि किसी भी दशा में गंगा नदी में गन्दा पानी प्रवाहित न होने पाए। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जल निगम एवं सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की जनपदवार संयुक्त टीम गठित कर निर्देश दिये कि गठित टीम को आकस्मिक निरीक्षण कर टैप्ड ड्रेन्स का भौतिक सत्यापन कर अपनी विस्तृत रिपोर्ट नगर विकास विभाग को उपलब्ध कराना होगा।

Chief Secretary ने कहा

मुख्य सचिव Chief Secretary ने कहा कि प्रमुख सचिव, नगर विकास प्राप्त रिपोर्ट का विस्तृत विश्लेषण कर अपनी सुविचारित आख्या यथाशीघ्र उपलब्ध कराएं। उन्होंने कतिपय स्थलों पर एस.टी.पी., ड्रेन आदि में प्रभावी कार्यवाही न होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए आकस्मिक निरीक्षण हेतु विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों की टीम गठित करने के निर्देश दिये।

मुख्य सचिव आज लोक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में कुंभ के दृष्टिगत गंगा नदी के जल की गुणवत्ता विषयक बैठक कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे।

उन्होंने कड़े निर्देश दिये कि कुंभ के दौरान गंगा नदी में यदि प्रदूषित पानी प्रवाहित होने की शिकायत प्राप्त हुई तो सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारी नियत कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि उद्यमियों को भी यह सुनिश्चित करना होगा कि वह अपने इन्डस्ट्री से जीरो डिस्चार्ज करना सुनिश्चित करें।

बैठक में प्रमुख सचिव, वन एवं पर्यावरण कल्पना अवस्थी, प्रमुख सचिव, नगर विकास मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव, सिंचाई टी.वेंकटेश सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...